WTC Final: बारिश के बाद क्या प्लेइंग XI में बदलाव करेगी टीम इंडिया! कोच ने कही यह बात
टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने कहा कि अगर जररूत महसूस हुई तो टीम की प्लेइंग में बदलाव करने पर विचार कर सकते हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का फाइनल मैच शुक्रवार से साउथम्पटन में शुरू होना था. लेकिन मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया और यहां टॉस तक नहीं हो पाया. ऐसे में भारतीय टीम ने भले अपनी प्लेइंग XI घोषित कर दी हो. लेकिन वह तय नियमों के मुताबिक अभी भी अपनी प्लेइंग XI में बदलाव कर सकता है. क्योंकि आईसीसी का नियम यह है कि टीम के कप्तान को अपनी प्लेइंग XI की अधिकारिक घोषणा टॉस के समय करनी है. ऐसे में बारिश के माहौल को देखकर भारतीय टीम के पास यहां एक और अतिरिक्त फास्ट बॉलर खिलाने का मौका है. भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कहा कि अगर जरूरत महसूस हुई तो फिर प्लेइंग XI में बदलाव किया जा सकता है.
इस टेस्ट मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बाद टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर मीडिया को संबोधित करने आए थे. इस दौरान उनसे यहां सवाल किया गया कि बारिश की स्थिति को देखते हुए भारतीय टीम अब पहले से घोषित अपनी प्लेइंग XI में कोई बदलाव करना चाहेगी. इसके जवाब में श्रीधर ने कहा कि अंतिम एकादश में बदलाव की संभावना नहीं है क्योंकि जिन खिलाड़ियों को चुना गया है वे परिस्थितियों को अप्रासंगिक बनाने में सक्षम हैं.
उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड में मौसम अचानक बदल जाता है, जिसका मतलब है कि तापमान कम होगा और बादल छाए रहने की भी संभावना है. बारिश के कारण पहले दिन का खेल नहीं होने के बाद सवाल उठाए जाने लगे थे कि क्या बदली परिस्थितियों में भारत तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ ही उतरेगा.
श्रीधर ने पहले दिन का खेल बारिश से धुलने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'मेरा मानना है कि यह ऐसी एकादश है जो किसी भी पिच और मौसम की परिस्थितियों में खेल सकती है और अच्छा प्रदर्शन कर सकती है. यदि जरूरत पड़ती है तो फैसला किया जाएगा.'
पहले दिन का खेल रद्द होने के मतलब है कि यदि जरूरत पड़ती है तो छठे दिन 4 घंटे का खेल हो सकता है, जिसे सुरक्षित दिन रखा गया है. श्रीधर ने कहा, 'आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने मैचों के आयोजन के अपने अनुभव के आधार पर यह तय किया है और वे इस बारे में जानते हैं. हम सभी इंग्लैंड के मौसम के बारे में जानते हैं.'
उन्होंने कहा, 'यह विवेक और बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय है. अब यदि सही समय पर भी खेल शुरू होता है तब भी हमारे पास सुरक्षित दिन के चार घंटे रहेंगे. ऐसा मैच को पूरा करने के लिए किया गया है. दर्शक भी पूरा मैच देखना चाहते हैं.'
खिलाड़ियों के बारे में श्रीधर ने कहा कि शुबमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और इंडियन प्रीमियर लीग में लचर प्रदर्शन करने के बावजूद बेहतर लय में दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, शुबमन गिल बेहतरीन क्रिकेटर हैं. मैं आपको तकनीक के बारे में नहीं बता सकता क्योंकि इसका सही जवाब (बल्लेबाजी कोच) विक्रम (राठौड़) दे सकते हैं. शुबमन ने मेरे थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी की और वह अच्छी लय में दिख रहे हैं. अपनी रणनीति को लेकर उसका रवैया स्पष्ट है.'
Also Read
- WPL: आरसीबी ग्रुप ने महिला प्रीमियर लीग में टीम खरीदी, विराट कोहली ने किया रिएक्ट
- सुरेश रैना बोले, सूर्यकुमार यादव को तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेलना चाहिए
- ICC ODI Rankings: आईसीसी की ताजा रैंकिंग जारी, शुभमन गिल ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा
- भारत- न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल, हेड टू हेड रिकॉर्ड्स, कब और कहां होगा प्रसारण ?
- IND vs NZ: भारत ने किया न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप, जानें बनें क्या-क्या रिकॉर्ड
COMMENTS