इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने क्वारेंटीन के तीसरे दिन अलग-अलग समय पर जिम और मैदान में दौड़ने की अनुमति मिलने के बाद अभ्यास शुरू कर दिया है।
सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ‘इंस्टाग्राम स्टोरी’ पर अपने जॉगिंग (दौड़ने) का एक वीडियो अपलोड किया। जिससे पता चलता है कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को स्वास्थ्य अधिकारियों से जरूरी अनुमति मिल गई है जिससे मेहमान टीमों को प्रशिक्षण का अवसर मिल सके।

पुजारा ने जॉगिंग करते हुए वीडियो अपलोड किया। ये समझा जाता है कि हिल्टन होटल के हैम्पशायर बाउल की संपत्ति का हिस्सा होने के कारण खिलाड़ियों को तीसरे दिन अपने कमरे से बाहर आने की इजाजत थी, लेकिन अभी वो एक दूसरे से मिल नहीं सकते है।
पुरुष और महिला खिलाड़ी जिम का उपयोग दौड़ने और अन्य शारीरिक प्रशिक्षण उद्देश्यों के लिए अलग-अलग समय पर कर सकते हैं।
रविवार को कमरे का क्वारेंटीन खत्म होने की संभावना है, जिसके बाद वो छोटे समूहों में अपने जिम सेशन को कर सकते हैं। खिलाड़ियों को व्यायाम के लिए उनके कमरों में बुनियादी उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं।