×

विराट कोहली के विकेट पर बोले जेमीसन- उस गेंद पर कोई भी बल्लेबाज आउट हो जाता

न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे दिन 31 रन देकर पांच विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 21, 2021 10:53 AM IST

न्यूजीलैंड के युवा तेज गेंदबाज काइल जेमीसन (Kyle Jamieson) ने आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) मैच में भारत के खिलाफ शानदार पांच विकेट हॉल दर्ज किया। साउथम्पटन में खेले जा रहे मैच में लिए जेमीसन के पांच विकेट में एक विकेट टीम इंडिया के कप्तान और शीर्ष बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का भी था।

मैच के तीसरे दिन जेमीसन ने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे कोहली को 44 रन के स्को पर एलबीडब्ल्यू आउट किया। कीवी पेसर ने भारतीय कप्तान को पहले लगातार आउटस्विंग गेंद डालकर सेट किया और फिर अचानक एक इनस्विंग डाल उन्हें विकेट के सामने पूरी तरह बीट कर दिया।

जेमीसन से जब इस विकेट के बारे में पूछा गया तो कीवी क्रिकेटर ने कहा कि इस गेंद पर कोहली ही क्या कोई भी बल्लेबाज आउट हो सकता था।

उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि बात पैटर्न की है और हमें पता है कि इस बारे में काफी बातें होती है, जिस गेंद पर मैं कोहली को आउट कर सकता वो थोड़ी सीम हुई थी। गेंदबाज के लिए उसे नियंत्रित करना बेहद मुश्किल होता है और बल्लेबाज के लिए भी उसे मैनेज करना उतना ही मुश्किल होता है। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि वो केवल और केवल कोहली के लिए (मुश्किल) थी।”

26 साल के गेंदबाज कोहली को जल्दी पवेलियन भेजकर बेहद खुश थे। उन्होंने कहा, “हां, जाहिर है कि कोहली अपनी टीम का एक बेहद अहम हिस्सा हैं और उनका विकेट भी उतना अहम था। इसलिए उन्हें सुबह जल्दी आउट कर पाना अच्छा था और आने वाले दिन के खेल के लिए जरूरी है।”

कोहली के विकेट की अहमियत अच्छी तरह से समझने वाले इस गेंदबाज ने भारतीय कप्तान की तारीफ भी की। उन्होंने कहा, “वो एक विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं और उसके जैसे खिलाड़ियों की तकनीकि में ज्यादा कमियां नहीं होती है। वो अपनी टीम के बल्लेबाजी क्रम का अहम हिस्सा हैं और उन्हें जल्दी आउट करने से हमारे लिए काफी चीजें अच्छे से सेट हो गईं।”

TRENDING NOW

जेमीसन के पांच विकेट हॉल की मदद से भारतीय टीम को 217 रन पर ऑलआउट करने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने डेवोन कॉन्वे की अर्धशतकीय पारी के दम पर स्टंप तक 2 विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं।