×

WTC फाइनल: Ishant Sharma की जगह मोहम्मद सिराज को मिले मौका: Harbhajan Singh

हरभजन ने कहा- सिराज ने अपने खेल में जो सुधार किया है और उनमें जो भूख दिख रही है. उसके आधार पर उन्हें मौका मिलना चाहिए.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - June 11, 2021 3:44 PM IST

18 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship 2021 Final) में भारतीय टीम अपने किस पेस अटैक के साथ उतरेगी यह अभी तक पहेली बनी हुई है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने कई जानकारों को अपने खेल से इतना प्रभावित किया है कि वह उन्हें प्लेइंग XI में शामिल किए जाने पर जोर दे रहे हैं. सवाल यह है कि अगर टीम इंडिया सिराज को खिलाती है तो फिर उनके स्थान पर वह किस खिलाड़ी को बाहर बैठाएगी. भारतीय टीम के सीनियर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने राय दी है कि वह इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के स्थान पर सिराज को खिलाए.

इस दिग्गज स्पिन गेंदबाज ने कहा कि सिराज के प्रदर्शन में ‘शानदार सुधार’ को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ WTC के फाइनल में प्लेइंग XI में खिलाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस युवा तेज गेंदबाज को इशांत शर्मा की जगह खिलाना चाहिए.

भज्जी ने पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘अगर मैं कप्तान हूं तो मैं 3 तेज गेंदबाजों को खिलाऊंगा. तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी निश्चित होंगे. इस फाइनल में मैं इशांत शर्मा के बजाए मोहम्मद सिराज को लेना चाहूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘इशांत शानदार गेंदबाज हैं लेकिन इस मैच के लिए मेरी पसंद सिराज हैं जिन्होंने पिछले दो वर्षों में शानदार सुधार दिखाया है.’

हरभजन मानते हैं कि खिलाड़ी की मौजूदा फॉर्म को हमेशा देखा जाना चाहिए और इस हिसाब से सिराज को देखा जाना चाहिए, जिनके ब्रिसबेन में 5 विकेट भारत की सीरीज जीत में काफी अहम रहे थे. 417 टेस्ट विकेट लेने वाले इस दिग्गज गेंदबाज ने कहा, ‘आपको मौजूदा फॉर्म को देखना चाहिए. सिराज की फॉर्म, रफ्तार और आत्मविश्वास फाइनल मैच के लिए उन्हें बेहतर विकल्प बनाता है.’

103 टेस्ट मैच खेल चुके हरभजन ने सिराज की तारीफ में आगे कहा, ‘पिछले छह महीनों की फॉर्म को देखो तो वह ऐसा गेंदबाज दिखता है जो मौकों के लिए भूखा है. इशांत को पिछले कुछ समय में कुछ चोटों से जूझना पड़ा है, लेकिन वह भारतीय क्रिकेट के लिए शानदार रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर आप पिच पर कुछ घास छोड़ दोगे तो सिराज अपनी रफ्तार से खतरनाक होगा. विश्वास कीजिए, न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए उसे खेलना आसान नहीं होगा क्योंकि वह अपनी तेजी से बॉल को ‘ऑफ द पिच’ भी मूव करता है. वह बल्लेबाजों के लिए मुश्किल कोण में गेंदबाजी कर सकता है.’

40 वर्षीय भज्जी ने कहा, ‘पहली पारी में 375 से 400 रन का स्कोर भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के लिए अच्छा होगा. लेकिन इसके लिए गिल को भी अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी. रोहित को वर्ल्ड कप के दौरान सफेद गेंद से काफी सफलता मिली है और वह काफी अनुभवी भी हैं.’

TRENDING NOW

(इनपुट : भाषा)