×

पाकिस्तान की जीत से बदला WTC प्वॉइंट्स टेबल का हाल, इंग्लैंड को हुआ नुकसान

खेल के चौथे दिन इंग्लैंड के सामने 261 रन की चुनौती थी और उसके आठ बल्लेबाज शेष थे, लंच से पहले ही इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 144 रन पर ऑल आउट हो गई. नोमान अली ने छह विकेट चटकाए

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - October 18, 2024 12:52 PM IST

WTC Points Table Standings: पाकिस्तान की टीम ने दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 152 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ पाकिस्तान की टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. खेल के चौथे दिन इंग्लैंड के सामने 261 रन की चुनौती थी और उसके आठ बल्लेबाज शेष थे, लंच से पहले ही इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 144 रन पर ऑल आउट हो गई. नोमान अली ने दूसरी पारी में आठ विकेट चटकाए. पाकिस्तान ने इस जीत के साथ WTC प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति में सुधार किया है, वहीं इंग्लैंड की टीम को भारी नुकसान हुआ है.

पाकिस्तान की टीम इस जीत के साथ आखिरी पायदान से आठवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं इंग्लैंड की टीम नंबर चार पर बनी हुई है. भारतीय टीम टॉप पर बनी हुई है, वहीं ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे पायदान पर है. श्रीलंका की टीम तीसरे नंबर पर है.

TRENDING NOW

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल का हाल

पोजिशनटीममैचजीतहारड्रॉअंकजीत प्रतिशत
01.भारत118219874.24
02.ऑस्ट्रेलिया128319062.50
03.श्रीलंका 095406055.56
04इंग्लैंड 189819343.06
05साउथ अफ्रीका062312838.89
06न्यूजीलैंड 083503637.50
07बांग्लादेश083503334.38
08पाकिस्तान093602825.93
09वेस्टइंडीज91622018.52