×

WTC Points Table- इंग्लैंड को रौंदकर भारत ने लगाई छलांग, अब किस स्थान पर

भारत ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रन से हराया. इस जीत के बाद भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा हुआ है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - February 19, 2024 8:56 AM IST

इंग्लैंड को 434 रन से रौंदने के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (2023-25) में बहुत फायदा हुआ है. भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में अब दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. रविवार को राजकोट टेस्ट के चौथे दिन ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने इंग्लैंड के बैजबॉल की हवा निकाल दी.

वहीं टेस्ट क्रिकेट बदलने निकली बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम अभी 8वें स्थान पर है. उसने 8 में सिर्फ तीन मैच ही जीते हैं. इतना ही नहीं धीमी ओवर गति के चलते भी उसके 19 अंक तक काटे गए हैं.

भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चरण की शुरुआत वेस्टइंडीज में 1-0 की जीत से की थी. इसके बाद उसे साउथ अफ्रीका में हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि उसने दूसरा मैच जीतकर वापसी की थी.

TRENDING NOW

इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में हार के बाद भारत ने विशाखापत्तनम में जीत हासिल की और फिर राजकोट टेस्ट भी अपने नाम किया. भारत अब पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से आगे है.

WTC Points Table (2023-25)

टीममैचजीतेहारेड्रॉअंकPCT
न्यूजीलैंड43103675.00
भारत74215059.52
ऑस्ट्रेलिया106306655.00
बांग्लादेश21101250.00
पाकिस्तान52302236.66
वेस्टइंडीज41211633.33
साउथ अफ्रीका41301225.00
इंग्लैंड83412121.87
श्रीलंका202000.00