×

यशस्वी- राहुल की जोड़ी ने रचा इतिहास, टूट गया 38 साल पुराना रिकॉर्ड

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 201 रन की साझेदारी की. यह ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग बल्लेबाजों की सबसे बड़ी साझेदारी है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - November 24, 2024 9:25 AM IST

Yashasvi Jaiswal and KL Rahul breaks big record: पर्थ में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट (IND VS AUS 1st Test) में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने इतिहास रच दिया है. यशस्वी- राहुल की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दोनों बल्लेबाजों ने 38 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने 201 रन की साझेदारी कर सुनील गावस्कर और श्रीकांत के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है. सुनील गावस्कर और श्रीकांत ने 1986 में मेलबर्न टेस्ट में 191 रन की साझेदारी की थी. 38 साल बाद यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल के नाम सबसे बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया में भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे बडी ओपनिंग साझेदारियां:

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल- 201 रन, पर्थ (2024)

सुनील गावस्कर और क्रिस श्रीकांत- 191 रन, सिडनी (1986)

चेतन चौहान और सुनील गावस्कर- 165 रन, मेलबर्न (1981)

आकाश चोपड़ा और वीरेंद्र सहवाग- 146 रन, मेलबर्न (2003)

रोहित शर्मा और शुभमन गिल- 141 रन, सिडनी (2021)

SENA देशों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी

213 – सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम इंग्लैंड, द ओवल, 1979
203 – विजय मर्चेंट, मुश्ताक अली बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1936
201 – यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, पर्थ (ऑप्टस), 2024
191 – सुनील गावस्कर, क्रिस श्रीकांत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 1986
165 – सुनील गावस्कर, चेतन चौहान बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 1981

ऑस्ट्रेलिया में 200 से ज़्यादा रन बनाने वाली ओपनिंग जोड़ी

323 – जैक हॉब्स, विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1912
283 – जैक हॉब्स, हर्बर्ट सटक्लिफ़ (इंग्लैंड), मेलबर्न, 1925
234 – बॉब बार्बर, जेफ्री बॉयकॉट (इंग्लैंड), सिडनी, 1966
223 – बिल एथी, क्रिस ब्रॉड (इंग्लैंड), पर्थ (WACA), 1986
203 – माइकल एथरटन, ग्राहम गूच (इंग्लैंड), एडिलेड, 1991
201 – यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (IND), पर्थ (ऑप्टस), 2024

TRENDING NOW

पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने की वापसी

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की दूसरी इनिंग मे खेली गई इस पारी से भारत ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी की है. दोनों बल्लेबाजों ने 201 रन की साझेदारी की. यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट करियर का चौथा और ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू मैच में अपना पहला शतक जड़ा. केएल राहुल 77 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे. खबर लिखे जाने तक भारत की कुल बढ़त 250 रन के पार हो चुकी है.