×

IND VS ENG: यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के बाद जडेजा का 'पंजा', भारत ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की अपनी सबसे बड़ी जीत

Rajkot Test: भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन पर ही ढेर हो गई.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 19, 2024 9:41 AM IST

राजकोट. यशस्वी जायसवाल के टेस्ट करियर के दूसरे दोहरे शतक के बाद रविंद्र जडेजा के ‘पंजे’ की मदद से भारत ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की है. भारत ने इंग्लैंड को 434 रन के विशाल अंतर से हराया. रनों के लिहाज से भारत की टेस्ट में यह सबसे बड़ी जीत है. भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 557 रन का लक्ष्य रखा था, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 122 रन पर ही ढेर हो गई.

भारत की टेस्ट इतिहास की यह सबसे बड़ी जीत है, इससे पहले टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 2021 में 372 रन से हराया था. वहीं इंग्लैंड की टीम में यह दूसरी सबसे बड़ी हार है. इंग्लैंड को इससे पहले 1934 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 562 रन से हार मिली थी.

भारत ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है. सीरीज का चौथा मैच 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा. रविंद्र जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

यशस्वी जायसवाल ने जड़ा दूसरा दोहरा शतक, गिल शतक से चूके

इससे पहले खेल के चौथे दिन यशस्वी जायसवाल के शानदार दोहरे शतक के साथ-साथ शुभमन गिल और सरफराज खान के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी 98 ओवर में 430/4 पर घोषित करने के बाद इंग्लैंड को तीसरा टेस्ट जीतने के लिए 557 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. मैच के तीसरे दिन 104 रन पर रिटायर हर्ट होने वाले जायसवाल 236 गेंदों पर 214 रन के करियर के सर्वश्रेष्ठ स्कोर पर नाबाद रहे. उन्होंने 14 चौके और 12 छक्के लगाए.

गिल ने रन आउट होने से पहले 91 रन, सरफराज ने नाबाद 68 तथा कुलदीप यादव ने 27 रन बनाये. जायसवाल का यह दूसरा दोहरा शतक है, इससे पहले जायसवाल ने विशाखापत्तनम टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 209 रन की पारी खेली थी.सरफराज ने भी अपनी 68 रन की शानदार पारी के दौरान इंग्लिश गेंदबाजों की खूब धुनाई की. भारत ने दूसरी पारी टी ब्रेक से पहले चार विकेट पर 430 रन बनाकर घोषित कर दी थी. पहली पारी में 126 रन की बढ़त के दम पर भारत ने इंग्लैंड को 557 रन का विशाल लक्ष्य दिया.

122 रन पर ढेर हुई इंग्लैंड की टीम

इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी में भारतीय गेंदबाजों के आगे सरेंडर कर दिया और 39.4 ओवर में 122 रन के स्कोर पर ढेर हो गई. मार्क वुड 33 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे. पहली पारी में शतक जड़ने वाले बेन डकेट सिर्फ चार रन बनाकर रन आउट हो गए. जैक क्रॉली ने 11 रन की पारी खेली. ओली पोप (03), जो रूट (07) और जॉनी बेयरस्टो (04) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. कप्तान बेन स्टोक्स ने 15 रन और बेन फोक्स ने 16 रन का योगदान दिया, वहीं टॉम हॉर्टली ने भी 16 रन बनाए. भारत के लिए रविंद्र जडेजा ने पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए.

स्कोरकार्ड:

भारत पहली पारी- 445/10 (रोहित शर्मा- 131, रविंद्र जडेजा- 112 मार्क वुड- चार विकेट

इंग्लैंड पहली पारी- 319/10 (बेन डकेट- 153, मोहम्मद सिराज- चार विकेट)

भारत दूसरी पारी- 430/4 घोषित (यशस्वी जायसवाल- 214 रन नाबाद)

TRENDING NOW

इंग्लैंड दूसरी पारी- 122/10 ( मार्क वुड- 33 रन, रविंद्र जडेजा- पांच विकेट)