×

ICC Rankings में जायसवाल ने लगाई तगड़ी छलांग, हार्दिक पांड्या टॉप-5 से बाहर

जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 सीरीज में यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसका लाभ उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - July 18, 2024 7:59 AM IST

नई दिल्ली. आईसीसी की ताजा रैकिंग में यशस्वी जायसवाल ने लंबी छलांग लगाई है. भारत के युवा बल्लेबाज आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में चार पायदान की छलांग के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव नंबर दो पर बने हुए हैं.

यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था, जिसका लाभ उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में मिला है. यशस्वी जायसवाल का रेटिंग प्वाइंट 743 है, जो भारत के लिए बल्लेबाजी में दूसरा बेहतरीन रेटिंग प्वाइंट है. टॉप-10 में सूर्य कुमार यादव (797 रेटिंग प्वाइंट) और यशस्वी जायसवाल के अलावा रुतुराज गायकवाड़ (684 रेटिंग प्वाइंट) भी नंबर आठ पर मौजूद हैं. रुतुराज गायकवाड़ सातवें से आठवें स्थान पर खिसक गए हैं. ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड बल्लेबाजों की रैकिंग में टॉप पर बने हुए हैं.

शुभमन गिल को हुआ फायदा

शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज में दो अर्धशतक के साथ 170 रन बनाए थे, उन्हें 36 पायदान का फायदा हुआ है और वह 37वें नंबर पर पहुंच गए हैं. रिंकू सिंह सात पायदान के नुकसान के साथ 49वें नंबर पर खिसक गए हैं. टी-20 से रिटायर हो चुके रोहित शर्मा पांच पायदान के नुकसान के साथ 42वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

कुलदीप-अक्षर को नुकसान, सुंदर-मुकेश को फायदा

गेंदबाजों की रैंकिंग में आदिल रशीद टॉप पर हैं. टॉप-10 में भारत का कोई गेंदबाज शामिल नहीं है. कुलदीप यादव और अक्षर पटेल जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज का हिस्सा नहीं थे, जिसकी वजह से उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में नुकसान हुआ हैं. अक्षर पटेल चार पायदान के नुकसान के साथ टॉप-10 से बाहर हो गए हैं और वह अब 13वें स्थान पर हैं. वहीं कुलदीप यादव चार पायदान के नुकसान के साथ 16वें स्थान पर खिसक गए हैं. जसप्रीत बुमराह (21वें) और अर्शदीप सिंह (23वें) को भी नुकसान हुआ है.

जिम्बाब्वे सीरीज में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे वाशिंगटन सुंदर ने 36 पायदान की छलांग लगाते हुए 46वें नंबर पर कब्जा किया है, वहीं मुकेश कुमार को भी 21 पायदान का फायदा मिला है और वह 73वें नंबर पर आ गए हैं.

TRENDING NOW

टॉप-5 से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में वानिंदु हसरंगा टॉर पर हैं. हार्दिक पांड्या को चार पायदान का नुकसान हुआ है और वह छठे नंबर पर खिसक गए हैं. जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा ने एक पायदान की छलांग लगाई है और वह चौथे से तीसरे नंबर पर आ गए हैं.