This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
PAK vs SL: पाकिस्तान टीम में 600 विकेट लेने वाले गेंदबाज की लंबे समय बाद हुई वापसी
यासिर शाह ने 2015 में श्रीलंका के अपने आखिरी दौरे पर पाकिस्तान की 2-1 से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने 24 विकेट झटके थे।
Written by Vanson Soral
Last Updated on - June 22, 2022 4:33 PM IST

श्रीलंका के खिलाफ अगले महीने होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 18 सदस्यीय पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी गई है। इस सीरीज के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 600 से ज्यादा विकेट लेने वाले लेग स्पिनर यासिर शाह की लंबे समय बाद टीम में वापसी हुई है। यासिर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी मैच अगस्त 2021 में खेला था।
बता दें, यासिर ने 2015 में श्रीलंका के अपने आखिरी दौरे पर पाकिस्तान की 2-1 से जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसमें उन्होंने 24 विकेट झटके थे। सलमान अली आगा को भी इस दौरे के लिए टीम में पहली बार शामिल किया गया है। सलमान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 4,224 रन और 88 विकेट चटकाए हैं। वहीं, मोहम्मद नवाज की टीम में वापसी हुई है।
📢 Our squad for the two-Test series against Sri Lanka 📢
Read more: https://t.co/BcCubWljmD#SLvPAK #BackTheBoysInGreen pic.twitter.com/XnVn0JdG9X
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) June 22, 2022
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नवीनतम मुकाबलों के लिए चुनी गई पाकिस्तान टीम में तीन सलामी बल्लेबाज, चार मध्य क्रम के बल्लेबाज, तीन हरफनमौला, दो विकेटकीपर, दो स्पिनर और चार तेज गेंदबाज शामिल हैं।
पाकिस्तान टीम इस साल जुलाई-अगस्त में श्रीलंका का दौरा करेगी। इस दौरे पर टीम 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी जो 2021-23 आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्साहोगी। दौरे के लिए अभी तारीखों की घोषण नहीं की गई है।
TRENDING NOW
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उप-कप्तान, विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह।