×

VIDEO: ये तो पानी पिलाता है... विराट कोहली ने मुशीर खान का उड़ाया मजाक !

मुशीर खान डेब्यू मैच में निराश किया. उन्होंने तीन गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले सुयश शर्मा की गेंद पर LBW आउट हो गए.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - May 30, 2025 11:39 AM IST

Virat Kohli Insult Musheer Khan: आईपीएल 2025 में गुरुवार को क्वालिफायर-1 में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है. इस मैच में पंजाब किंग्स के लिए 20 साल के खिलाड़ी मुशीर खान ने डेब्यू किया. मुशीर खान इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर उतरे थे. मुशीर खान जब बल्लेबाजी करने उतरे तो विराट कोहली ने उनका बुरी तरह मजाक उड़ाया. विराट की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

गुरुवार को खेले गए मैच में पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी बुरी तरह बिखर गई. इसके बाद पंजाब किंग्स ने इम्पैक्ट प्लेयर मुशीर खान को बल्लेबाजी के लिए उतारा. मुशीर जब क्रीज पर उतककर गार्ड लेने की तैयारी कर रहे थे तो पहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे विराट कोहली ने उनका मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘ये तो पानी पिलाता है. हालांकि कोहली के इस वीडियो में यह स्पष्ट नहीं है कि कोहली ने ये पानी पिलाता है कहा या पिछले ओवर में यह पानी पिलाकर गया है. मगर वीडियो सामने आने के बाद लोग कोहली को ट्रोल करने लगे हैं.

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

विराट कोहली का यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर सामने आया, लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सोशल मीडिया यूजर्स ने विराट की इस हरकत के लिए लोगों ने उनकी क्लास लगा दी.

डेब्यू मैच में प्रभाव नहीं छोड़ सके मुशीर खान

मुशीर खान डेब्यू मैच में हालांकि प्रभाव नहीं छोड़ सके और खाता भी नहीं खोल सके. उन्होंने कुल तीन गेंदों का सामना किया और सुयश शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए.