×

ग्रीम स्मिथ ने टेस्‍ट कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस के भविष्‍य को लेकर दिया बयान, कहा- अभी उन्‍हें...

ग्रीम स्मिथ साउथ अफ्रीका की टीम के डायरेक्‍टर हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Apr 01, 2020, 08:02 PM (IST)
Edited: Apr 01, 2020, 08:03 PM (IST)

साउथ अफ्रीका की टीम के डायरेक्‍टर ग्रीम स्मिथ (Graeme Smith) ने साफ किया कि टेस्‍ट टीम के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसिस (Faf du Plessis) की टीम में जगह लेने वाले खिलाड़ी को लेकर अभी मंथन नहीं किया गया है। डु प्‍लेसिस से वनडे और टी20 टीम की कमान पहले ही छीन ली गई है। क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) के कंधे पर कप्‍तानी का भार सौंपा गया है।

लगातार तीन सीरीज हार के बाद डु प्‍लेसिस पर यह कार्रवाई की गई थी। टाइम्‍स लाइव से बातचीत के दौरान ग्रीम स्मिथ ने कहा, “टेस्‍ट कप्‍तानी को लेकर अबतक हमने कोई निर्णय नहीं किया है। इस बारे में कोई चर्चा नहीं हुई है। हम इस वक्‍त चयनकर्ताओं के कनवेनर के चयन में व्‍यस्‍त हैं। इस बारे में हम विज्ञापन देंगे।”

पढ़ें:- ट्रोलिंग झेलने के बाद युवराज सिंह का बयान आया सामने, बोले- तिल का ताड़ बना दिया, मैंने तो…

ग्रीम स्मिथ ने आगे बताया कि हम फिलहाल अंडर-19 टीम को लेकर भी इसी तरह विज्ञापन दे रहे हैं। “क्विंटन डी कॉक से मेरी उम्‍मीदें काफी अधिक हैं। उसने पीछे काफी चुनौतियों का सामना किया है। हमने काफी खिलाड़ियों को मौके दिए हैं। डी कॉक ने गर्मियों में जिस तरह का प्रदर्शन किया मैं उससे काफी खुश हूं। कुछ क्षेत्र ऐसे हैं जिसमें उन्‍हें सुधार करने की जरूरत है।”

पढ़ें:- एमएस धोनी, विराट कोहली ने सौरव गांगुली की तरह मेरा साथ नहीं दिया: युवराज सिंह

TRENDING NOW

बता दें कि विश्‍व कप 2019 के दौरान साउथ अफ्रीका का प्रदर्शन उम्‍मीद से कहीं ज्‍यादा खराब रहा था। फाफ डु प्‍लेसिस को इसके लिए जिम्‍मेदार ठहराया गया। इसके बाद भी पिछले साल अफ्रीकी टीम को दो घरेलू और एक विदेशी दौरे पर करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी।