×

Yorkshire को मांगनी पड़ी अपने ही पूर्व खिलाड़ी Azeem Rafiq से माफी, जानिए आखिर क्या है वजह?

अजीम रफीक ने साल 2008-2017 के बीच यॉर्कशर की तरफ से क्रिकेट खेला था.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 20, 2021 9:55 AM IST

इंग्लिश काउंटी क्रिकेट टीम यॉर्कशर (Yorkshire) ने अपने एक पूर्व खिलाड़ी से माफी मांगी है, जिनका इस काउंटी टीम में रहते हुए संस्थागत नस्लवाद का शिकार बनने का दावा स्वतंत्र जांच में सही पाया गया. जांच में पाया गया कि इंग्लैंड अंडर-19 टीम का पूर्व कप्तान अजीम रफीक (Azeem Rafiq) ‘अनुचित व्यवहार का शिकार’ बना था.

रफीक ने पिछले साल एक साक्षात्कार में कहा था कि यॉर्कशर की तरफ से 2008-2017 के बीच खेलते हुए वे स्वयं को बाहरी महसूस करते थे. रफीक ने 2012 में यॉर्कशर की टी20 टीम की अगुवाई की थी और तब वह इस काउंटी टीम के सबसे युवा कप्तान बने थे.

TRENDING NOW

यॉर्कशर ने एक बयान में जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, ‘‘अजीम द्वारा लगाये गये कई आरोपों को सही ठहराया गया और यह दु:खद है कि अजीम अनुचित व्यवहार का शिकार था. यह स्पष्ट तौर पर अस्वीकार्य है और हम इसके लिये क्षमाप्रार्थी हैं. ’’