×

जिस तरह से आपने.. RCB के नए कप्तान रजत पाटीदार को लेकर कोहली ने कही बड़ी बात

रजत पाटीदार आरसीबी के आठवें कप्तान बने हैं. रजत पाटीदार को कप्तान बनाए जाने पर कोहली ने बधाई दी है

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 13, 2025 2:49 PM IST

Virat Kohli on rajat Patidar: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने आईपीएल 2025 के लिए नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. रजत पाटीदार को आरसीबी का नया कप्तान बनाया गया है. गुरुवार को बेंगलुरू में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस मे इसका ऐलान किया गया. पाटीदार डु प्लेसी की जगह लेंगे जिन्हें 2022 से 2024 तक टीम की कप्तानी करने के बाद रिलीज कर दिया गया था. रजत पाटीदार आरसीबी के आठवें कप्तान बने हैं. रजत पाटीदार को कप्तान बनाए जाने पर कोहली ने बधाई दी है. कोहली ने पाटीदार की तारीफ भी की है.

फ्रेंचाइजी ने स्वीकार किया कि कप्तान की भूमिका के लिए कोहली के नाम पर भी चर्चा हुई थी, मगर रजत पाटीदार को नेतृत्व सौंपने का फैसला लिया गया. आरसीबी के मुख्य कोच एंडी फ्लावर ने पाटीदार को कप्तान बनाने के लिए आयोजित कार्यक्रम में कहा, रजत में सादगी है, वह अपने आस-पास के लोगों की परवाह करता है, हमने करीब से देखा है कि उसने मध्य प्रदेश का नेतृत्व कैसे किया है, हमें यह बहुत पसंद आया. कोहली ने फ्रेंचाइजी द्वारा साझा किए गए एक वीडियो बयान में कहा, मैं और टीम के अन्य सदस्य आपके साथ हैं, रजत.

कोहली ने रजत पाटीदार की तारीफ की

विराट कोहली ने कहा, जिस तरह से आपने इस फ्रेंचाइजी में प्रगति की है और जिस तरह से आपने प्रदर्शन किया है, आपने सभी आरसीबी प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाई है, आप इसके हकदार हैं.

कोहली की अगुआई में टीम ने 68 मैच जीते, 70 हारे और चार मैच बेनतीजा रहे. टीम 2016 में कोहली की अगुआई में आईपीएल फाइनल में पहुंची थी। कप्तान ने उस सत्र में 973 रन बनाए थे जो आईपीएल के एक सत्र में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. आईपीएल 2024 में कोहली 154 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.