×

तुमने अगर 10 हजार रन नहीं बनाए तो यह तुम्हारी गलती होगी', हरभजन ने भरा था कोहली में हौसला

विराट कोहली के टेस्ट करियर का आगाज बहुत अच्छा नहीं हुआ था. और इस बात को लेकर बहुत निराश थे. लेकिन तभी हरभजन सिंह ने उन्हें कुछ ऐसा कहा था कि जिससे कोहली को जरूर राहत मिली होगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Published: Sep 03, 2024, 10:32 AM (IST)
Edited: Sep 03, 2024, 10:32 AM (IST)

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने विराट कोहली से 2011 में कहे अपने शब्दों को याद किया है. कोहली का टेस्ट डेब्यू 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुआ था. लेकिन इसमें उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. कोहली खुद को सीमित ओवरों के फॉर्मेट का हिस्सा बना चुके थे लेकिन टेस्ट में उन्हें 2011 के वर्ल्ड कप के बाद ही जगह मिली.

कोहली ने 2011 के इस दौरे में पांच पारियों में 76 रन बनाए थे. उनका बल्लेबाजी औसत 15.20 का रहा था.

हरभजन सिंह ने तरुवर कोहली के पॉडकास्ट में बताया कि पहली सीरीज के बाद कोहली को खुद पर अविश्वास हो गया था. और इसके जवाब में हरभजन ने क्या कहा था.

हरभजन ने कहा, ‘मैं आपको उनके टेस्ट करियर के बारे में बताता हूं. यह बहुत शुरुआत की बात है. हम वेस्टइंडीज में थे. उस दौरे पर फिडल एडवर्ड्स ने कोहली को खूब परेशान किया. वह उसे या तो LBW कर रहा था या शॉर्ट बॉल पर आउट कर रहा था. वह बार-बार आउट हो रहा था. तो स्वाभाविक रूप से वह बहुत निराश था. उन्हें खुद पर संदेह होने लगा था. उसने पूछा, ‘क्या मैं यहां खेलने के काबिल हूं?’ मैंने उसे कहा, ‘अगर तुमने 10 हजार रन नहीं बनाए तो तुम्हें खुद पर शर्म आएगी.”

हरभजन ने आगे बताया, मैंने उससे कहा, ‘तुम्हारे भीतर काबिलियत है कि टेस्ट में 10 हजार रन नबाए. और अगर तुम नहीं बना पाओगे तो यह तुम्हारी अपनी गलती होगी. इसके बाद कोहली ने जो किया वह जीवन में सिर्फ एक बार होता है.’

TRENDING NOW

करियर की खराब शुरुआत होने के बाद भी कोहली ने टेस्ट में 49.15 के औसत से अभी तक 8848 रन बनाए हैं.