×

...तो अब इस टीम के लिए बल्ला थामेंगे Yusuf Pathan और Vinay Kumar, Jayasurya भी तैयार

यूसुफ पठान और विनय कुमार अब सचिन तेंदुलकर की इस टीम के लिए खेलते दिखाई देंगे.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 27, 2021 6:00 PM IST

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) और तेज गेंदबाज आर. विनय कुमार (R. Vinay Kumar) ने शुक्रवार को इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान किया था. इसके एक दिन बाद ही उनके संन्यास का कारण साफ हो गया है. भारत के ये दोनों खिलाड़ी अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की टीम से खेलने को तैयार हैं. 5 मार्च से छत्तीसगढ़ में शुरू हो रही सड़क सुरक्षा वर्ल्ड सीरीज (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज) में ये दोनों खिलाड़ी इंडिया लीजेंड्स का प्रतिनिधित्व करेंगे. इनके साथ टीम इंडिया के पूर्व लेफ्टआर्म स्पिनर प्रज्ञान ओझा भी होंगे.

इसके अलावा श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या (Santh Jayasurya) भी श्रीलंका लीजेंड्स के लिए खेलते दिखाई देंगे. शनिवार को यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी वाली श्रीलंका लीजेंड्स की टीम विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जयसूर्या के अलावा रसेल आर्नोल्ड और उपुल थरंगा जैस क्रिकेटर शामिल हैं.

इंडिया लीजेंड्स अपना पहला मैच 5 मार्च को बांग्लादेश लीजेंड्स के खिलाफ खेलेगी, जबकि श्रीलंका लीजेंड्स 6 मार्च को वेस्टइंडीज लीजेंड्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी. इस टूर्नामेंट के सभी मैचों को यहां के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. विज्ञप्ति के मुताबिक इस टी20 लीग का मकसद देश में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करना है.

कोरोना वायरस महामारी के कारण इसके पहले सत्र को चार मैचों के बाद 11 मार्च को स्थगित कर दिया गया था.

टीमें

इंडिया लीजेंड्स: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, एस बद्रीनाथ और विनय कुमार.

श्रीलंका लीजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, परवीज महरूफ, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, अजंता मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, उपुल थरंगा, चामारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंघे, धम्मिका प्रसाद, नुवान कुलसेकरा, रसेल आर्नोल्ड, दुलंजना विजेसिंघे और मलिंदा वारनपुरा.

वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा, टिनो बेस्ट, रिडली जैकब्स, नरसिंह देवनारायण, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स और महेंद्र नागामुटू.

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स: जोंटी रोड्स, मोर्ने वान विक, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेलीमाक्स, जस्टिन केम्प, अल्विरो पीटरसन, नैंटी हेवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जेंडर डी ब्रुइन, थांडी ताशाबाला, मोंडे जोंडेकी, मखाया एनटिनी और लॉयड नॉरिस-जॉन्स.

इंग्लैंड लीजेंड्स : केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, निक क्रॉम्पटन, कबीर अल, साजिद महमूद, जेम्स ट्रेडवेल, क्रिस शॉफिल्ड, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स टिंडल.

TRENDING NOW

बांग्लादेश लीजेंड्स : खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मशूद, हनन सरकार, जावेद उमर, राजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ मुश्फिकुर रहमान, मैमून राशीद.