×

PCA ने युवराज सिंह से संन्यास से वापस आने और मेंटर बनने का किया अनुरोध

टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - August 14, 2020 11:04 PM IST

पंजाब क्रिकेट संघ (PCA)ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) से संन्यास का फैसला वापस लेकर प्रदेश की टीम का खिलाड़ी और मेंटर बनने का आग्रह किया है हालांकि अभी युवराज ने इस पर जवाब नहीं दिया है।

युवी इस समय शुबमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन कर रहे हैं 

पीसीए सचिव पुनीत बाली (Puneet Bali) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने युवराज से आग्रह किया है जो पहले ही शुभमन गिल (Shubman Gill) समेत कुछ युवा खिलाड़ियों को मार्गदर्शन दे रहे हैं। बाली ने कहा ,‘हमने पांच छह दिन पहले युवराज से अनुरोध किया और उनके जवाब का इंतजार है। अगर वह मान लेते हैं तो पंजाब क्रिकेट के लिए यह बहुत अच्छा होगा।’

हाल के वर्षों में इन खिलाड़ियों को पंजाब ने खोया है 

युवराज ने पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हाल के वर्षों में पंजाब ने अपने कई अहम खिलाड़ियों को खोया है जिनमें मनन वोहरा (Manan Vohra) और बरिंदर सरां (Barindar Saran) शामिल हैं जिन्होंने बतौर स्थानीय खिलाड़ी पिछले दो सीजन चंडीगढ़ की ओर से खेला। जबकि जीवनजोत सिंह और तरुवर कोहली भी क्रमश : छत्तीसगढ़ और  मेघालय की ओर से खेल रहे हैं। बाली को उम्मीद है कि युवराज के आने से युवा खिलाड़ियों को उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।

पिछले दो विदेशी लीग में खेल चुके हैं युवी 

TRENDING NOW

इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद युवराज ने पिछले साल दो विदेशी लीग में हिस्सा लिया था जिसमें ग्लोबल टी20 कनाडा और अबु धाबी टी10 लीग शामिल है। बीसीसीआई विदेशी लीग में उन खिलाड़ियों को खेलने के लिए एनओसी देती है जो संन्यास ले लिए होते हैं।