Cricket Country Staff
Editorial team of CricketCountry.
Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - September 19, 2022 1:52 PM IST
नई दिल्ली: युवराज सिंह और क्रिकेट के लिए आज की तारीख बहुत खास है। 19 सितंबर को साल 2007 में युवराज सिंह ने वह कर दिखाया था जो ताबड़तोड़ क्रिकेट में पहले कभी नहीं हुआ था। युवराज ने टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में लगातार छह छक्के लगाए थे।
आज इस ऐतिहासिक पल को 15 साल हो चुके हैं। और युवराज अगली पीढ़ी को इससे रूबरू करवा रहे हैं। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रहे युवराज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया है जिसमें वह अपने बेटे ओरियन के साथ इसका वीडियो देख रहे हैं। युवराज ने इसके साथ लिखा है- ’15 साल बाद इसे साथ देखने के लिए इससे अच्छा पार्टनर नहीं मिल सकता।’
Couldn’t have found a better partner to watch this together with after 15 years 👶 🏏 #15YearsOfSixSixes #ThisDayThatYear #Throwback #MotivationalMonday #GetUpAndDoItAgain #SixSixes #OnThisDay pic.twitter.com/jlU3RR0TmQ
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 19, 2022
युवराज की आकर्षक और आक्रामक पारी ने भारत को चार विकेट पर 218 के स्कोर पर पहुंचा दिया था। युवी ने महज 12 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की थी, जो अब भी टी20 इंटरनैशनल में एक रिकॉर्ड है।
युवराज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। इससे पहले 50 ओवर वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने नीदरलैंड्स के खिलाफ यह कारनामा किया था।
आईपीएल फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स ने टि्वटर पर युवराज सिंह को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है- 15 साल बीत गए लेकिन इसे देखकर हमें अब भी सुकून नहीं मिलता।
15 years gone but we still can’t keep calm! 🤩@YUVSTRONG12 #INDvENG #T20WorldCup pic.twitter.com/uAYMSFtGhR
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 19, 2022
सनराइजर्स हैदराबाद ने लिखा: “यदि आप युवराज सिंह की यह पारी याद है तो आपका बचपन बहुत शानदार था। #इस दिन 2007 में, युवराज सिंह ने एक ओवर में छह छक्के लगाकर केवल 12 गेंदों में सबसे तेज 50 रन बनाए थे।”
Your childhood was awesome if you remember this special from Yuvi 😎 #OnThisDay in 2007, Yuvraj Singh smashed six 6️⃣s in an over to score the fastest 5️⃣0️⃣ in just 1️⃣2️⃣ deliveries 🔥 #OTD #TeamIndia pic.twitter.com/aWJctU9KhO
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) September 19, 2022
#OnThisDay in 2️⃣0️⃣0️⃣7️⃣, @YUVSTRONG12 lit up the Kingsmead Stadium, scoring six sixes off Stuart Broad’s over and became the batter with fastest half-century in International Cricket, getting to the milestone in just 1️⃣2️⃣ balls. 🔥#PlayBold #TeamIndia pic.twitter.com/r4hWROcO3W
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 19, 2022
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कहा: “# इस दिन 2007 में युवराज सिंह ने किंग्समीड स्टेडियम को रोशन किया, स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के लगाए और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए, सिर्फ 12 गेंद पर उन्होंने यह अनोखा कारनामा बनाया।”
This website uses cookies so that we can provide you with the best user experience possible. Cookie information is stored in your browser and performs functions such as recognising you when you return to our website and helping our team to understand which sections of the website you find most interesting and useful.
Strictly Necessary Cookie should be enabled at all times so that we can save your preferences for cookie settings.
If you disable this cookie, we will not be able to save your preferences. This means that every time you visit this website you will need to enable or disable cookies again.