×

IPL 2020 : आरसीबी के इस कारनामे को देख लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पूछा- ये क्या गुगली है?

युजवेंद्र चहल इस समय न्यूजीलैंड से लौट रहे हैं. उन्होंने हाल में भारत की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था. टीम इंडिया अब 21 फरवरी से टेस्ट सीरीज खेलेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 12, 2020 8:57 PM IST

विराट कोहली की कप्तानी वाली इंडिनय प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया के कई अकाउंट्स से अपना प्रोफाइल फोटो और नाम हटा लिया है. इससे न सिर्फ उसके फैंस बल्कि लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भी हैरान हैं. न्यूजीलैंड दौरे से लौट रहे चहल ने अपने ऑफिशियल टिवटर हैंडल पर लिखा, ‘अरे आरसीबी, ये क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गई?”

तेंदुलकर ने 16 वर्षीय ओपनर शेफाली से कहा-अपने सपनों की पीछा करते रहो क्योंकि…

विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलोर की टीम ने अपने आधिकारिक टिवटर हैंडल का नाम भी बदल दिया है जिसने कई लोगों को हैरान कर दिया. अकाउंट ने अपनी डिस्प्ले पिक्चर और कवर फोटो को भी हटा दिया है और नाम बदल कर केवल ‘रॉयल चैलेंजर्स’ कर दिया. यही इंस्टाग्राम और फेसबुक पर किया गया है.

राहुल की शानदार फॉर्म को देख धवन बोले-केएल 12वें नंबर पर भी उतरकर सेंचुरी जड़ सकते हैं

TRENDING NOW

चहल आईपीएल में बैंगलोर की ओर से खेलते हैं. आरसीबी अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है. आगामी सीजन के लिए फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के माइक हेसन को नया कोच नियुक्त किया है.