×

युजवेंद्र चहल ने एक ओवर में झटके दो विकेट, काइले मेयर्स और ब्रैंडन किंग का किया शिकार

युजवेंद्र चहल ने अपने स्पेल के पहले ओवर में ही दो विकेट झटके, दो विकेट लेकर उन्होंने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - August 3, 2023 10:05 PM IST

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज के पहले मैच में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया. अपने स्पेल के पहले ही ओवर में दो विकेट लेकर चहल ने वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेल दिया.

कायले मेयर्स और ब्रैंडन किंग का किया शिकार

युजवेंद्र चहल भारत की पारी का चौथा लेकर मैदान पर उतरे थे. तीन ओवर में वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 29 रन बना लिए थे, मगर चौथे ओवर की पहली बॉल पर ही चहल ने कायले मेयर्स का शिकार किया. कायले मेयर्स फुल गेंद को स्वीप करने गए लेकिन स्टंप्स के सामने पाए गए और अंपायर ने उन्हें एलबीडब्लयू आउट करार दिया. कायले मेयर्स 01 रन (07 गेंद) बनाकर आउट हुए.

वहीं इसी ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने ब्रैंडन किंग को भी एलबीडब्ल्यू आउट किया. चहल ने गुगली गेंद पर ब्रैंडन किंग को फंसाया. ब्रैंडन किंग ने इस फैसले को रिव्यू किया, मगर उन्हें निराशा लगी. चहल की यह गेंद मिडिल स्टंप पर टप्पा खाने के बाद मिडिल स्टंप को हिट कर रही थी. ब्रैंडन किंग ने 28 रन (19 गेंद) की पारी खेली.

चहल के दो विकेट के बाद वेस्टइंडीज की टीम दवाब में नजर आई और उनके रन रेट में गिरावट हुई. वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 149 रन बनाए. वेस्टइंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा है.