×

4 दिवसीय टेस्ट-द.अफ्रीका ने दो दिन में दी जिम्बाब्वे को मात

पोर्ट एलिजाबेथ में पारी 120 रनों से जीती प्रोटियाज टीम

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - December 28, 2017 10:47 AM IST

© Getty Images
© Getty Images

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच बॉक्सिंग डे पर शुरु गुआ टेस्ट मैच था तो 4 दिन का लेकिन उसका नतीजा सिर्फ दो दिनों में ही आ गया। पोर्ट एलिजाबेथ में खेले गए टेस्ट मैच में द.अफ्रीका को करारी मात दी। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 309 रन बनाने के बाद जिम्बाब्वे की टीम के 20 विकेट महज डेढ़ दिन से भी कम वक्त में गिरा दिये। पहली पारी में तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल ने 5 विकेट लिए तो वहीं दूसरी पारी में बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को पारी और 120 रनों से जीत दिला दी। विकेटों के पतझड़ से भरे इस टेस्ट मैच में द.अफ्रीकी ओपनर एडेन मार्कराम को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मार्कराम ने पहली पारी में 125 रन बनाए थे।

जिम्बाब्वे की हार से बन गए कई रिकॉर्ड
आपको बता दें पिछले 12 सालों में ये तीसरा मौका है जब कोई टेस्ट मैच दो दिन तक चला और इन सभी मौकों पर हारने वाली टीम जिम्बाब्वे की थी। पोर्ट एलिजाबेथ टेस्ट महज 907 गेंदों तक चला। ये पिछले 50 सालों का दूसरा सबसे छोटा टेस्ट मैच रहा। पिछले 50 सालों में ये पांचवां टेस्ट था जो महज 2 दिन में खत्म हो गया। इसके अलावा जिम्बाब्वे इस टेस्ट मैच की पहली पारी में महज 68 रनों पर ढेर हो गया जो साल 2017 का सबसे छोटा टेस्ट स्कोर है।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-tour-of-south-africa-2018-virat-kohli-ready-to-face-bouncy-pitches-673834″][/link-to-post]

TRENDING NOW

साल 2017 में 3 और टीमें 100 रन से पहले टेस्ट मैच में ढेर हुई। पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 81 रनों पर ऑल आउट हुई। बांग्लादेशी टीम ने 90 रनों पर द.अफ्रीका के आगे घुटने टेके। वहीं श्रीलंकाई टीम पाकिस्तान के खिलाफ महज 96 रनों पर ऑल आउट हुई। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 105 और 107 रनों पर ऑल आउट हुई। हालांकि टीम इंडिया साल 2017 की सबसे कामयाब टेस्ट टीम रही और उसने सभी टेस्ट सीरीज जीती।