Advertisement

ZIM vs PAK, 2nd Test: आबिद अली-अजहर अली के बीच 236 रन की साझेदारी, मजबूत स्थिति में Pakistan

ZIM vs PAK, 2nd Test: आबिद अली-अजहर अली के बीच 236 रन की साझेदारी, मजबूत स्थिति में Pakistan

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से लीड बना रखी है. ऐसे में जिम्बाब्वे को यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.

Updated: May 8, 2021 8:47 AM IST | Edited By: India.com Staff
Zimbabwe vs Pakistan, 2nd Test: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच 7 मई को हरारे में दूसरे टेस्ट मैच की शुरुआत हो चुकी है, जिसके पहले दिन की समाप्ति तक मेहमान पाकिस्तान टीम ने मैच में अपना दबदबा बना रखी है. दो मुकाबलों की इस टेस्ट शृंखला का पहला मुकबाला पाकिस्तान ने पारी और 116 रन से अपने नाम किया था. ऐसे में सीरीज में बराबरी के लिए जिम्बाब्वे को हर हाल में ये मैच जीतना होगा.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान को महज 12 के स्कोर पर इमरान बट्ट (2) के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद आबिद अली ने अजहर अली के साथ दूसरे विकेट के लिए 236 रन की साझेदारी कर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में ला दिया.

अजहर 18 बाउंड्री की मदद से 126 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि उनके बाद पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम (2) और फवाद आलम (5) जल्द चलते बने, लेकिन दिन की समाप्ति तक आबिद अली क्रीज पर टिके रहे. आबिद 17 चौकों के दम पर 118 रन बना चुके हैं. वहीं जिम्बाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी 3, जबकि रिचर्ड नगरवा 1 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

Stumps in Harare!

Pakistan lose three late wickets, but centuries from Abid Ali and Azhar Ali help them to 268/4 on day one.

— ICC (@ICC) May 7, 2021

बता दें कि दोनों टीमों के बीच इससे पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलीजा चुकी है, जिसमें पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. पहला मैच पाकिस्तान ने 11 रन से अपने नाम किया, जबकि दूसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेट करते हुए 19 रन से जीत दर्ज की. शृंखला का तीसरा और आखिरी मुकाबला पाकिस्तान ने 24 रन से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम की.
Advertisement
Advertisement