×

Zimbabwe vs Pakistan, 2nd Test: Hasan Ali ने महज 27 रन देकर झटके 5 विकेट, पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दिया फॉलोऑन

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच में पारी और 116 रन से जीत दर्ज की थी, जिसके बाद दूसरा और अंतिम मुकाबला भी उसकी पकड़ में है.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 9, 2021 4:49 PM IST

Zimbabwe vs Pakistan, 2nd Test: पाकिस्तान (Pakistan) ने हरारे (Harare Sports Club, Harare) में जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मेजबान जिम्बाब्वे (Zimbabwe) को फॉलोऑन खेलने को मजबूर कर दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान पाकिस्ता ने पहली पारी 510/8 पर घोषित की, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे महज 132 रन पर सिमट गई. इसी के साथ पाकिस्तान के पास 378 रन की विशाल लीड शेष रह गई और मेजबान टीम को फॉलोऑन खेलने उतरना पड़ा है.

बता दें कि मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही. टीम ने 12 के स्कोर पर इमरान बटट् (2) का विकेट खो दिया. इसके बाद आबिद अली (नाबाद 215) ने अजहर अली (126) के साथ दूसरे विकेट के लिए 236 रन, जबकि नौमान अली (97) के साथ आठवें विकेट के लिए 169 रन की साझेदारी की. दम पर 510/8 का विशाल स्कोर खड़ा किया. विपक्षी टीम की ओर से मुजरबानी ने 3, जबकि चिसोरो ने 2 शिकार किए.

इसके जवाब मे जिम्बाब्वे ने 53 के स्कोर तक मुसकंदा (0), केविन कसूजा (4), कप्तान ब्रैंडन टेलर (9), मिल्टन शुंबा (2) और तांदाई चिसोरो (1) के रूप में अपने 5 विकेट गंवा दिए थे. हालांकि चिकाबा ने सर्वाधिक 33, जबकि त्रिपानो ने 23 रन की पारी खेली, लेकिन टीम के ऊपर मंडरा रहे फॉलोऑन का खतरा ना टाल सके.

TRENDING NOW

पाकिस्तान की तरफ से पाकिस्तान की तरफ से तेज गेंदबाज हसन अली ने 13 ओवरों में महज 27 रन देकर 5 शिकार किए. इस दौरान उन्होंने 4 मेडन ओवर भी फेंके. उनके अलावा साजिद खान ने 2, जबकि शाहीन अफरीदी-तबिश खान ने 1-1 विकेट झटके.