×

IPL 2025: बच्चों का खेल बना क्रिकेट...कल वैभव तो आज आयुष ने किया धमाकेदार आगाज

आयुष म्हात्रे ने आज आईपीएल के डेब्यू मुकाबले में बल्ले से तूफानी अंदाज में आगाज किया है. उन्होंने बल्ले से जमकर तूफान मचाया.

ayush mhatre

Ayush Mhatre Brilliant Start of IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने आज 17 वर्षीय युवा आयुष म्हात्रे को आईपीएल में डेब्यू करने का मौका दिया. अपने डेब्यू पर इस खिलाड़ी ने सबको इतना प्रभावित किया कि लोग बस यही कह रहे हैं कि क्रिकेट अब बच्चों का खेल बन गया है.

आईपीएल में लगातार दूसरे दिन युवा खिलाड़ी ने धमाकेदार अंदा में अपने करियर का आगाज किया है. शनिवार को वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स के लिए बल्ले से धमाका किया था तो आज चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आयुष म्हात्रे ने बल्ले से गजब की तबाही मचाई.

17 वर्षीय आयुष जब बल्लेबाजी करने आए तो उन्हें देख ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह किसी तरह के दवाब में हैं या उनपर कुछ प्रेशर भी है. उन्होंने शुरुआत से खुलकर बल्लेबाजी की. इस बच्चे ने पहली गेंद से गेंदबाज पर हावी होना शुरू कर दिया. उन्होंने आज मुंबई इंडियंस के अनुभवी गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ 200 के अधिक के स्ट्राइक रेट से आयुष ने बल्लेबाजी की.

TRENDING NOW


आयुष ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान 15 गेंद का सामना किया. इन 15 गेंद में उन्होंने बल्ले से धमाका करते हुए 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रन बनाए. आयुष जब तक क्रीज पर बने हुए थे तब तक चेन्नई के लिए वह तेजी सेर बना रहे थे. आयुष की बल्लेबाजी देख कई दिग्गज उनकी तारीफ करते हुए नजर आए.

आयुष म्हात्रे की पारी से ना सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स का खेमा बल्कि मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी भी काफी खुश नजर आए. मुंबई के अनुभवी स्टार खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव आयुष के आउट होने के बाद उनकी पीठ थपथपाते हुए नजर आए.

सूर्या से मिली शाबासी ने आयुष के अंदर काफी कॉन्फिडेंस भरा होगा. वहीं डग आउट में महेंद्र सिंह धोनी भी आयुष के कमाल के शॉट्स के बाद मुस्कुराते हुए नजर आए.

trending this week