×

T20I के 5 सबसे बड़े टोटल (फुल मेंबर), भारत ने रचा इतिहास

T20I में फुल मेंबर टीम द्वारा बनाया गया टॉप-5 बड़े टोटल...

Image Credit: BCCI X

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 297 रन का बड़ा टोटल खड़ा कर इतिहास रच दिया है. हम आपको टॉप-5 फुल मेंबर टीम के बारे में बताएंगे जिन्होंने T20I में सबसे बड़ा टोटल बनाया है.

1. भारत (297 रन)

भारतीय टीम इस खास लिस्ट में पहले नंबर पर आ गई है. भारत ने बाग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाए. यह किसी फुल मेंबर टीम का टी20 इंटरनेशनल में बनाया गया सबसे बड़ा टोटल है.

afghanistan-png

2. अफगानिस्तान (278 रन)

भारत के बाद अफगानिस्तान की टीम लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है. अफगानिस्तान ने आयरलैंड के खिलाफ 2019 में देहरादून में खेले गए टी20 मुकाबले में 3 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए थे.

Liam Livingstone

TRENDING NOW


3. इंग्लैंड (267 रन)

इंग्लैंड की टीम ने 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ तारोबा में टी20 मुकाबले में 3 विकेट पर 267 रन बनाए थे.

Inglis celebrating after scoring a century against Scotland

4. ऑस्ट्रेलिया (263 रन)

ऑस्ट्रेलियाई टीम लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज है. ऑस्ट्रेलिया ने पल्लेकेले टी20 मुकाबले में 2016 में 3 विकेट के नुकसान पर 263 रन का टोटल बनाया था.

Kumar Sangakkara

5. श्रीलंका (260 रन)

श्रीलंका की टीम लिस्ट में पांचवें नंबर पर आती है. श्रीलंका ने केन्या के खिलाफ 2007 जोहान्गबर्ग में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 260 रन का टोटल खड़ा किया था.

trending this week