×

जोस बटलर के बाद कौन बनेगा इंग्लैंड का अगला कप्तान? इन 5 में किसी एक की खुलेगी किस्मत

जोस बटलर ने इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ दी है. उनके बाद इंग्लिश टीम की कमान किसे मिलेगी इसकी चर्चा तेज हो गई है.

5 Contenders for England Captaincy: इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने चैंपियंस ट्रॉफी के बीच अचानक कप्तानी छोड़ने का फैसला कर दिया है. उनके कप्तानी छोड़ते ही इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि अब लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में इंग्लैंड का अगला कप्तान कौन होगा. ऐसे में आज हम आपको 5 दावेदारों के नाम बताएंगे जो इंग्लैंड के लिए लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में अगले कप्तान बन सकते हैं.

Harry brook

1. हैरी ब्रूक

इंग्लैंड के अगले लिमिटेड ओवर फॉर्मेट के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक हैं. हैरी चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के उप कप्तान भी हैं. ऐसे में जोस बटलर के बाद ब्रूक को इंग्लैंड का नया कप्तान बनाया जा सकता है.

2. जो रूट

जो रूट इंग्लैंड के मंझे हुए खिलाड़ी रहे हैं. लंबे समय से देश के लिए बल्ले से करिश्मा करने वाले रूट फिर से इंग्लैंड के कप्तान बनने के दावेदारों में से एक हैं. रूट के पास लंबा अनुभव है और वह टीम की पहले भी कप्तानी कर चुके हैं ऐसे में वह फिर से कप्तान बनकर इंग्लैंड को लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में मजबूत बना सकते हैं.

Ben Duckett

TRENDING NOW


3. बेन डकेट

इंग्लैंड के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज बेन डकेट कमाल के खिलाड़ी हैं. डकेट भी कप्तानी के दौड़ में बने हुए हैं. आक्रमक रवैये से खेलने वाले डकेट अगर कप्तान बनते हैं तो वह अटैकिंग अप्रोच के साथ कप्तानी भी करते हुए नजर आ सकते हैं.

livingstone

4. लियाम लिविंगस्टन

लियाम लिविंगस्टन इंग्लैंड के अनुभवी ऑलराउंडर हैं. बटलर के बाद वह टीम की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि उनका फॉर्म भी पिछले कुछ समय से ज्यादा बेहतर नहीं रहा है.

Adil Rashid

5. आदिल रशीद

इंग्लैंड के स्टार स्पिनर आदिल रशीद भी कप्तान बनने के दावेदार हैं. पिछले लंब समय से आदिल इंग्लैंड के लिए सबसे सफल स्पिनर रहे हैं. ऐसे में इंग्लिश खेमा इस गेंदबाज को कप्तान बना कुछ नया करते हुए नजर आ सकती है.

trending this week