×

विदेश में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 भारतीय गेंदबाज

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सिडनी टेस्ट में बड़ी उपलब्धि हासिल की. उन्होंने दिग्गज बिशन सिंह के बेदी के खास रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा

Most wickets in test series

(Image credit- icc x)

Most wickets in Test series abroad for India: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. जसप्रीत बुमराह विदेश में टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. टॉप-5 गेंदबाज, जिन्होंने विदेश में टेस्ट सीरीज में लिए सबसे ज्यादा विकेट

01. जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह इस लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2024-25 के दौरान टेस्ट सीरीज में 32 विकेट चटकाए हैं. बुमराह के नाम 45 टेस्ट मैच में 205 विकेट है. बुमराह ने 13 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया है. (Image credit- ICC X)

02. बिशन सिंह बेदी

बिशन सिंह बेदी का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. बिशन सिंह बेदी ने 1977-78 के दौरे पर ऑस्ट्रेलिया में कुल 31 विकेट चटकाए थे. बिशन सिंह बेदी के नाम 67 टेस्ट मैच में कुल 266 विकेट है. उन्होंने 14 बार फाइव विकेट हॉल हासिल किया था. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. भागवत चंद्रशेखर

भागवत चंद्रशेखर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने भारत के लिए कुल 58 टेस्ट मैच खेले हैं, उनके नाम 242 विकेट है. उन्होंने 16 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. उन्होंने 1977-78 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 28 विकेट अपने नाम किए थे. (Image credit- ICC X)

04. सुभाष गुप्ते

सुभाष गुप्ते इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 1952-53 में वेस्टइंडीज के दौरे पर 27 विकेट चटकाए थे. सुभाष गुप्ते ने भारत के लिए कुल 36 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 149 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने 12 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. (Image credit-X)

05. ईएएस प्रसन्ना

ईएएस प्रसन्ना का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 1967-68 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 25 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने भारत के लिए कुल 49 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम 189 विकेट है. उन्होंने 10 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था. (Image credit- ICC X)

trending this week