×

मुशीर से लेकर पंत तक, 5 भारतीय क्रिकेटर जो भयंकर कार हादसे का हो चुके हैं शिकार

इस लिस्ट में हम आपको भारत के उन बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताया जो अपने करियर में भयंकर कार हादसे का शिकार हो चुके हैं.

Image Credit: X

भारत के युवा प्रतिभावान खिलाड़ी मुशीर खान शुक्रवार रात यूपी में भयंकर कार हादसे का शिकार हो गए. मुशीर पहले भारतीय खिलाड़ी नहीं है जो कार हादसे का शिकार हुए हैं. हम आपको भारत के 5 भारतीय खिलाड़ियों को बारे में बताएंगे जो ना सिर्फ कार हादसे का शिकार हुए बल्कि उन्होंने धमाकेदार अंदाज में वापसी भी की.

1. मुशीर खान

भारत के युवा खिलाड़ी मुशीर खान 27 सितंबर को यूपी के पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कार हादसे का शिकार हुए. मुशीर का कार हादसा इतना भयावह था कि उनकी कार 5 बार सड़क पर पलटी खाई. राहत की बात यह है कि मुशीर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है और वह खतरे से बाहर हैं. फैंस यही चाह रहे हैं कि मुशीर जल्द से जल्द पूरी तरह ठीक हो जाए और मैदान पर धमाकेदार अंदाज में वापस लौटे.

Rishabh Pant on MS Dhoni

2. ऋषभ पंत

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी हाल ही में लंबे वक्त के बाद टेस्ट में कमाल की वापसी की है. पंत भी 2 साल पहले दिसंबर 2022 में भयंकर कार हादसे का शिकार हुए थे. पंत का यह हादसा दिल्ली से देहरादून अपने घर जाते वक्त हुआ था. पंत हादसे के बाद लंबे समय तक अस्पताल में भर्ती रहे थे. हालांकि उन्होंने हार नहीं मानी और शानदार अंदाज में वापसी की.

TRENDING NOW


3. मोहम्मद शमी

पंत से पहले साल 2018 में भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी कार हादसे का शिकार हो चुके हैं. शमी देहरादून से दिल्ली जाते वक्त कार हादसे का शिकार हुए थे. राहत की बात यह रही थी कि शमी को इस एक्सीडेंट में कोई ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई थी.

4. मंसूर अली खान पटौदी

भारत के पूर्व महान कप्तान मंसूर अली खान पटौदी 20 साल की उम्र में कार एक्सीडेंट का शिकार हुए थे. इस हादसे में उनकी दाईं आंख खराब हो गई थी लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और क्रिकेट के मैदान पर दमदार वापसी की.

5. साईराज बहुतुले

भारत के पूर्व क्रिकेट साईराज बहुतुले 17 साल की उम्र में भयंकर कार हादसे का शिकार हुए थे. साईराज का यह कार एक्सीडेंट इतना भयानक था कि उनके पैर में रॉड डालनी पड़ी थी जबकि उनके एक दोस्त की जान चली गई थी. साईराज ने फिर भी हार नहीं मानी और स्वस्थ होने के बाद मैदान पर वापसी की.

trending this week