×

तीन मैचों की वनडे बाइलेटरल सीरीज के हर मैच में 50 प्लस बनाने वाले भारतीय बैटर्स

शुभमन गिल ने अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में शानदार पारी खेली, इसके साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड अपने नाम किया.

Shubman-Gill

(Image credit- BCCI X)

50 plus in each match of a 3-ODI bilateral series: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में धमाकेदार पारी खेली. गिल ने इस पारी के साथ खास रिकॉर्ड बनाया है. वह तीन मैचों की वनडे बाइलेटरल सीरीज के हर मैच में 50 प्लस बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

k-srikanth
k-srikanth

01. के. श्रीकांत

क्रिस श्रीकांत ने पहली बार यह कारनामा किया है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में 1982 में तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मैच में 50 प्लस का स्कोर बनाया था. (Image credit-X)

Dilip Vengsarkar
(Image credit- X)

दिलीप वेंगसरकर

दिलीप वेंगसरकर लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. दिलीप वेंगसरकर ने साल 1985 में श्रीलंका दौरे पर यह कारनामा किया था.

Mohammad-Azharuddin
(Image credit- X)

TRENDING NOW


मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. अजहरुद्दीन ने साल 1993 में श्रीलंका के दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीनों मैच में लगातार 50 प्लस का स्कोर बनाया था.

MS Dhoni
(Image credit- BCCI X)

महेंद्र सिंह धोनी

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी यह कारनामा कर चुके हैं. धोनी ने साल 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर यह कारनामा किया था.

Shreyas Iyer
(Image credit- Shreyas Iyer X)

श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड दौरे पर साल 2020 में लगातार तीन वनडे मैच में 50 प्लस का स्कोर बनाया था.

Kishan to make surprise return?
(Image credit- X)

इशान किशन

इशान किशन भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इशान किशन ने वेस्टइंडीज दौरे पर साल 2023 में लगातार तीन मैचों में 50 प्लस का स्कोर बनाया था.

Shubman Gill
(Image credit- BCCI X)

शुभमन गिल

शुभमन गिल भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में लगातार तीन मैचों में 50 प्लस का स्कोर बनाया है.


trending this week