×

7 भारतीय सितारे जो वनडे डेब्यू के बाद हुए गायब, आज तक नहीं मिला दूसरा मौका

भारतीय टीम के वह 7 सितारे जो वनडे डेब्यू के बाद आज तक टीम में दोबारा नहीं चुने गए...

भारतीय टीम को पिछले कुछ सालों में कई युवा प्रतिभावान खिलाड़ी मिले हैं. जो टीम के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन कर चुके हैं. हालांकि कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्हें किसी एक फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी20) में बहुत कम मौके मिले हैं. हम आपको भारत के उन 7 सितारों के बारे में बताएंगे जो अपने वनडे डेब्यू के बाद टीम इंडिया के लिए नहीं दूसरी बार अब तक नहीं खेल पाए.

Rajat Patidar

1. रजत पाटीदार

भारत के स्टार युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार काफी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं. हालांकि पाटीदार वनडे में सिर्फ एक मुकाबला ही भारत के लिए अब तक खेल पाए हैं. उन्होंने अफ्रीकी दौरे पर पार्ल में दिसंबर 2023 में वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद वह वनडे में दोबारा नहीं लौट पाए हैं.

2. कुलदीप सेन

भारत के प्रतिभावान तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने बांग्लादेश के खिलाफ 2022 में अपना वनडे डेब्यू किया था. बांग्लादेश के खिलाफ इस वनडे मैच के बाद कुलदीप को दोबारा इस फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिला है.

TRENDING NOW


3. रवि बिश्नोई

भारत के प्रतिभावान युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने साल 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. इस मौके के बाद बिश्नोई वनडे में आज तक नहीं खेल पाए. हालांकि टी20 इंटरनेशनल में वह भारत के महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं.

nitish rana

4. नितीश राणा

नितीश राणा भी भारत के लिए डेब्यू कर चुके हैं. राणा ने 2021 में श्रीलंका दौरे पर डेब्यू किया था. इसके बाद से वह भारतीय टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं.

5. कृष्णप्पा गौतम

इसी दौरे पर प्रतिभावान ऑलराउंडर कृष्णप्पा ने भी अपना वनडे डेब्यू किया था. गौतम भी इस मौके के बाद भारतीय जर्सी में दोबारा नजर नहीं आ पाए हैं.

6. राहुल चाहर

स्पिनर राहुल चाहर ने भी भारत के लिए वनडे डेब्यू किया है. हालांकि डेब्यू के बाद चाहर को भारत के लिए एक भी वनडे मैच में खेलने का मौका नहीं मिला.

7. चेतन सकारिया

बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया भी भारत के लिए एक ही वनडे मैच खेल पाए हैं. इस इकलौते मैच के अलावा उन्हें दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला और ना ही वापसी करने का.

trending this week