×

राजस्थान और केकेआर दोनों टीमों के लिए खेल चुके हैं ये 8 खिलाड़ी, कई बड़े नाम शामिल

ये वे 8 खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स दोनों का प्रतिनिधित्व किया है. इसमें अजिंक्य रहाणे और यूसुफ पठान जैसे खिलाड़ी भी हैं.

Rahane and Tripathi

Ajinkya Rahane to Rahul Tripathi: 8 players to play for both RR and KKR in IPL

आईपीएल में सिर्फ विराट कोहली ही ऐसे हैं जिन्होंने सभी 18 सीजन एक ही फ्रैंचाइजी, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, के लिए खेले हैं. बाकी सभी खिलाड़ियों ने एक से ज्यादा फ्रैंचाइजी टीमों का प्रतिनिधित्व किया है. यहां हम ऐसे खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं जो राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों के लिए खेले हैं.

Ajinkya Rahane
Ajinkya Rahane

अजिंक्य रहाणे

भारत के इस अनुभवी बल्लेबाज ने साल 2011 में राजस्थान रॉयल्स के साथ ही अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था. इसके बाद साल 2018 और 2019के समय में वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए भी खेले. और अब वह 2025 में फिर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं.

Trent Boult
Trent Boult

ट्रेंट बोल्ट

न्यूजीलैंड का यह बाएं हाथ का तेज गेंदबाज कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए साल 2017 में खेला था. और फिर 2022 से 2024 तक वह राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा रहा. इस सीजन में बोल्ट मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा हैं.

Pathan scoring an IPL century
Yusuf Pathan

TRENDING NOW


यूसुफ पठान

यूसुफ पठान ने अपना आईपीएल करियर राजस्थान रॉयल्स के लिए शुरू किया था. साल 2011 में यूसुफ पठान कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा रहा. वह साल 2017 तक उस टीम का हिस्सा रहे. पठान ने अब क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. और वह राजनीति में सक्रिय हैं. वह पश्चिम बंगाल के बहरामपुर से तृणमूल कांग्रेस के सांसद हैं.

Morne Morkel
Morne Morkel

मोर्नी मॉर्केल

साउथ अफ्रीका का यह पूर्व पेसर भी राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स दोनों टीमों का हिस्सा रहा है. दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 2009 और 2010 में इस फ्रैंचाइजी के लिए क्रिकेट खेला. और फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले. साल 2014 से 2016 तक वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल में खेले. अब मॉर्केल भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के गेंदबाजी कोच हैं.

Prasidh Krishna
Prasidh Krishna

प्रसिद्ध कृष्णा

दाएं हाथ के इस पेसर ने साल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल करियर का आगाज किया. और वह 2021 तक वहीं रहे. इसके बाद वह 2022 से 2024 तक राजस्थान रॉयल्स की टीम में थे. साल 2025 के मेगा ऑक्शन में कृष्णा को गुजरात टाइटंस ने खरीदा है.

Rahul Tripathi
Rahul Tripathi

राहुल त्रिपाठी

राहुल त्रिपाठी ने साल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स कसे अपना सफर शुरू किया. इसके बाद 2018 और 2019 में वह राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेले. 2020 और 2021 में राहुल त्रिपाठी कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे. फिर तीन साल 2022-24 तक उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया. और 2025 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Robin Uthappa
Robin Uthappa

रॉबिन उथप्पा

रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल में कई टीमों का प्रतिनिधित्व किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अपना सफर शुरू करने वाले उथप्पा 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़े. और 2019 तक वह वहीं रहे. 2020 में वह राजस्थान रॉयल्स से जुड़े. यह उनका इस फ्रैंचाइजी के साथ आखिरी सीजन था.

Aaron Finch
Aaron Finch

आरोन फिंच

साल 2009 और 2010 में आरोन फिंच राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेले. और कई फ्रैंचाइजी टीमों का सफर तय करते हुए 2022 में वह केकेआर पहुंचे. इस टीम के साथ यह इनका पहला और आखिरी सीजन था.

trending this week