×

अभिषेक शर्मा ने रिकॉर्ड्स बुक में मचाई खलबली, बनाए 07 बड़े रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 141 रनों की पारी में 14 चौके और 10 छक्के लगाए. उन्होंने इस पारी से कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए.

Abhishesk sharma records

(Image credit- X)

Abhishek Sharma records in IPL: आईपीएल 2025 में शनिवार को सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की टीम आमने- सामने हुई. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों पर 141 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे SRH ने आईपीएल इतिहास में दूसरा सबसे बड़ा रन चेज किया और पंजाब किंग्स पर आठ विकेट से जीत दर्ज की. अभिषेक शर्मा ने इस पारी से कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर दिए.

Abhishek Sharma 141
(Image credit- SRH X)

01. आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय

अभिषेक शर्मा आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी बने. अभिषेक शर्मा ने 141 रन की पारी खेलकर केएल राहुल को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2020 में 132 रन की पारी खेली थी.

Abhishek Sharma celebration
(Image credit- IPL X)

02. आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर

अभिषेक शर्मा आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं. क्रिस गेल 175 रन के साथ पहले और ब्रैंडन मैकुलम 158 रन के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद हैं.

Abhishek Sharma century
(Image credit- IPL X)

TRENDING NOW


03. सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय हैं. युसूफ पठान ने 37 बॉल में शतक जड़ा था, वहीं प्रियांश आर्य ने 39 बॉल में यह कारनामा किया था. अभिषेक शर्मा ने 40 बॉल में शतक लगाया है.

Abhishek Sharma innings
(Image credit- IPL X)

04. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए दूसरा सबसे तेज शतक

अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ट्रेविस हेड के नाम सबसे तेज शतक है. ट्रैविस हेड ने 39 गेंद में आरसीबी के खिलाफ शतक लगाया था.

Abhishek Sharma ipl records
(Image credit- IPL X)

05. हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी पारी

हैदराबाद में आईपीएल का यह सबसे तेज शतक है. अभिषेक शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी बनाया. अभिषेक ने डेविड वॉर्नर को पीछो छोड़ा, जिन्होंने 2017 में 126 रन की पारी केकेआर के खिलाफ खेली थी.

Abhishek Sharma SRH
(Image credit- IPL X)

06. रन चेज में सबसे बड़ी पारी

अभिषेक शर्मा रन चेज करते हुए IPL इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने अभिषेक शर्मा के 141 रन की पारी खेली, उन्होंने मार्कस स्टोइनिस के 124 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया

Abhishek Sharma Record
(Image credit- SRH X)

07. आईपीएल में तीसरी बार 20 से कम बॉल में बनाया अर्धशतक

अभिषेक शर्मा ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 19 बॉल में अर्धशतक लगाया. आईपीएल में यह तीसरी बार हुआ है, जब उन्होंने 20 से कम बॉल में आईपीएल में अर्धशतक लगाया है. निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा चार बार यह कारनामा किया है. जेक फ्रैजर मैकगर्क और ट्रैविस हेड भी तीन-तीन बार 20 से कम बॉल में अर्धशतक बना चुके हैं.

trending this week