×

Asia Cup 2025: जब भुवी के कहर के सामने अफगानियों ने टेके थे घुटने, रन बनाना हो गया था मुश्किल

एशिया कप 2025 से पहले यहां पढ़िए भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के उस स्पेल के बारे में जिसके सामने अफगानियों ने घुटने टेक दिए थे.

भुवनेश्वर कुमार ने बरपाया था कहर

Bhuvneshwar Kumar Brilliant Bowling: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. इस बार एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाना है. यह तीसरा मौका है जब एशिया का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होगा. टी20 फॉर्मेट में अब तक खेले गए दो एशिया कप में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड है, जिसके आस-पास भी कोई दूसरा गेंदबाज नहीं है.

Bhuvneshwar Kumar India

भुवनेश्वर कुमार 2022 में खेले गए एशिया कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में उन्होंने 4 ओवर में मात्र 4 रन देकर 5 विकेट लिए थे. टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले एकमात्र गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं.

Bhuvenshwar Kumar

टी20 में 5 विकेट लेना आसान नहीं होता है. भुवनेश्वर ने अफगानिस्तान के खिलाफ जैसा स्पेल फेंका था, वैसा स्पेल डालना भी बेहद मुश्किल है. देखना होगा आगामी एशिया कप में भुवी के पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी कोई गेंदबाज कर पाता है या नहीं.

TRENDING NOW


टी20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी भुवनेश्वर के नाम है. 2016 और 2022 में खेले गए दो संस्करणों के 6 मैचों में भुवी ने 13 विकेट लिए थे. भुवनेश्वर 2025 में एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.

भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. एक समय वह टी20 में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. नवंबर 2022 में भारत के लिए आखिरी बार खेलने वाले भुवनेश्वर कुमार ने 21 टेस्ट में 63, 121 वनडे में 141 और 87 टी20 में 90 विकेट लिए हैं.

आपको बता दें आगामी एशिया कप में भी भारतीय टीम काफी मजबूत नजर आ रही है. टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही है.

trending this week