×

BCCI ने सिर्फ पांच सालों में कमाए इतने करोड़ रुपए, बैंक बैलेंस जानकर होश उड़ जाएंगे

बीसीसीआई के सामान्य कोष 2019 में 3,906 करोड़ रुपये का था, जो 2024 में बढ़कर लगभग दोगुना यानी 7,988 करोड़ रुपये हो गया है

BCCI

BCCI

BCCI Bank Balence: बीसीसीआई की गिनती दुनिया के अमीर क्रिकेट बोर्ड में होती है. आईपीएल और टीम इंडिया के मैचों के टीवी/डिजिटल प्रसारण अधिकारों से बीसीसीआई हर साल हजारों करोड़ रुपये की कमाई करती है. ताजा रिपोर्ट में बीसीसीआई का बैंक बैलेंस सामने आया है, जिसे जानकर आपके होश उड़ जाएंगे.

BCCI Meeting
BCCI Meeting

बीसीसीआई के सामान्य कोष में भारी बढ़ोतरी

बीसीसीआई की सालाना कमाई कई अरब डॉलर तक पहुंच चुकी है और यह न सिर्फ एशिया बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. क्रिकबज़’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राज्य इकाइयों को सभी बकाया राशि का भुगतान करने के बाद भी, सामान्य कोष में भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) की नेट-वर्थ लगभग ₹18,760 करोड़ (लगभग $2.25 बिलियन) है, जो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (₹658 करोड़), इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (₹492 करोड़) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की (₹458 करोड़) की तुलना में बहुत ज्यादा है.

ICC
ICC

आईसीसी के कुल आय का 38.5% हिस्से का लाभ BCCI को मिलेगा

आईसीसी की कुल आय के 2024–27 चक्र में लगभग 38.5% हिस्से का लाभ BCCI को मिलेगा, जो लगभग ₹1,968 करोड़ वार्षिक होता है.

Devajit Saikia
Devajit Saikia

TRENDING NOW


पिछले पांच वर्षों में 14,627 करोड़ रुपए की कमाई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खजाने में पिछले पांच वर्षों में 14,627 करोड़ रुपये आए हैं और इनमें से 4,193 करोड़ रुपये पिछले वित्तीय वर्ष में ही आए, इस प्रकार बीसीसीआई का ‘‘बैंक बैलेंस’’ 20,686 करोड़ रुपये हो गया है.

BCCI
BCCI

सामान्य कोष में पांच साल में दोगुना राशि बढ़ा

बीसीसीआई के सामान्य कोष 2019 में 3,906 करोड़ रुपये का था, जो 2024 में बढ़कर लगभग दोगुना यानी 7,988 करोड़ रुपये हो गया है. ये आंकड़े राज्य एसोसिएशन के साथ साझा किए गए.

BCCI AGM Meeting
BCCI AGM Meeting

बीसीसीआई एजीएम में पेश किया गया लेखा-जोखा

रिपोर्ट के अनुसार, 2024 की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में पेश किए गए लेखा-जोखा में कहा गया है कि मानद सचिव ने सदस्यों को बताया कि 2019 से बीसीसीआई की नकद और बैंक में जमा राशि 6,059 करोड़ रुपये से बढ़कर 20,686 करोड़ रुपये हो गई है. इसमें कहा गया है कि 6,059 करोड़ रुपये तब थे जब राज्य क्रिकेट संघों को भुगतान नहीं किया गया था, जबकि 20,686 करोड़ रुपये राज्य क्रिकेट संघों का बकाया भुगतान करने के बाद हैं.

trending this week