×

इन मैदानों पर खेले जा सकते हैं IPL 2025 के शेष मुकाबले, बीसीसीआई के पास है विकल्प

आईपीएल 2025 को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड किया गया है और बीसीसीआई जल्द ही टूर्नामेंट के नए शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर सकती है

chepauk Stadium

(Image credit- X)

BCCI Considering Alternate Venues For IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य टकराव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को शुक्रवार को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया है. सीमा पार से लगातार हो रहे हमले के बाद टूर्नामेंट को एक हफ्ते बाद शुरू करना संभव नहीं दिख रहा है, ऐसे में बीसीसीआई टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए विकल्प की तलाश में जुटा है. बीसीसीआई भारत के कुछ शहरों तक आईपीएल के आयोजन को सीमित कर सकता है.

ipl Trophy
ipl Trophy

वेन्यू में हो सकता है बदलाव

बीसीसीआई वर्तमान में सीमा पर घटनाक्रमों पर नज़र रख रहा है और आगे की योजनाओं पर चर्चा शुरू कर दी है, क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, लॉजिस्टिक, समय और सुरक्षा को देखते हुए बोर्ड टूर्नामेंट के शेष भाग को भारत के चार से पांच शहरों में स्थानांतरित करने पर विचार कर रहा है. इन्हीं शहरों में सभी मुकाबले खेले जाएंगे.

Eden garden
(Image credit- X)

इन चार शहरों में हो सकता है टूर्नामेंट

कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद और बेंगलुरु अगले सप्ताह टूर्नामेंट फिर से शुरू होने पर शेष सीज़न की मेजबानी के लिए प्रमुख विकल्प के रूप में उभरे हैं. यह शहर प्लेयर्स की सुरक्षा के लिहाज से काफी बेहतर है.

BCCI
BCCI

TRENDING NOW


बीसीसीआई पर कम समय में टूर्नामेंट खत्म करने का है दबाव

आईपीएल 2025 में 12 लीग चरण के मुकाबले और चार प्लेऑफ मैच अभी बाकी है. बीसीसीआई पर अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर के कारण कम समय में सत्र समाप्त करने का दबाव है. ऐसे में अब ज्यादा डबल हेडर मुकाबले देखने को मिल सकते हैं.

England cricket board
(Image credit- X)

ईसीबी से मिला बीसीसीआई को ऑफर

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई को आईपीएल 2025 के शेष मुकाबले को इंग्लैंड में कराने का ऑफर दिया है. द क्रिकेटर की रिपोर्ट के अनुसार ईसीबी ने बीसीसीआई से संपर्क किया है और इंग्लैंड में आईपीएल 2025 के बाकी बचे मुकाबले कराने की पेशकश की है, हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. भारतीय टीम को जून में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है, ऐसे में यह एक बेहतर विकल्प भी नजर आ रहा है.

Dharmashala stadium
(Image credit- X)

धर्मशाला में रद्द करना पड़ा था मुकाबला

08 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला सुरक्षा कारणों से रद्द करना पड़ा था. स्टेडियम से सिर्फ 90 किलोमीटर दूर पठानकोट सहित पड़ोसी शहरों में ब्लैकआउट और हवाई हमले की चेतावनी दी गई थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया था. इसके एक दिन बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

trending this week