×

BCCI अध्यक्ष गांगुली ने की पुष्टि: भारत नहीं, यूएई में होगा टी20 विश्व कप

भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिये 15 सितंबर को मैनचेस्टर से विशेष विमान से दुबई पहुंचेंगे। इस तरह से टी20 विश्व कप के लिये टीम में शामिल खिलाड़ी लगभग दो महीने तक यूएई में ही रहेंगे। बीसीसीआई हालांकि इस प्रमुख प्रतियोगिता का मेजबान बना रहेगा। गांगुली से पूछा गया कि क्या टूर्नामेंट...

सौरव गांगुली (IANS)

भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिये 15 सितंबर को मैनचेस्टर से विशेष विमान से दुबई पहुंचेंगे। इस तरह से टी20 विश्व कप के लिये टीम में शामिल खिलाड़ी लगभग दो महीने तक यूएई में ही रहेंगे।


बीसीसीआई हालांकि इस प्रमुख प्रतियोगिता का मेजबान बना रहेगा। गांगुली से पूछा गया कि क्या टूर्नामेंट 17 अक्टूबर को ही शुरू होगा, उन्होंने कहा, ‘‘हम कार्यक्रम को कुछ दिनों में अंतिम रूप देंगे। 17 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होगा इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं किया गया है। ’’


पीटीआई ने चार मई को सबसे पहले रिपोर्ट दी थी कि टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी राज्य इकाइयों को लिखे पत्र में कहा कि यह फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए लिया गया है कि खिलाड़ियों और अन्य हितधारकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

TRENDING NOW



इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित किये जाने के बाद ऐसी संभावना बन गयी थी। आईपीएल के बाकी बचे मैचों का आयोजन भी सितंबर-अक्टूबर में यूएई में ही होगा। यह पहले ही तय लग रहा था कि भारत के लिये नौ शहरों में 16 देशों के टूर्नामेंट को आयोजित करना मुश्किल होगा क्योंकि इससे स्वास्थ्य सुरक्षा की कई परतें जुड़ी हैं। यहां तक कि आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिये अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी थी जो कि दुबई, अबुधाबी और शारजाह में आयोजित किया जाएगा।


शाह ने अपने पत्र मे लिखा, ‘‘ यूएई में आईपीएल की मेजबानी के अपने पूर्व अनुभव के साथ, हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि इसकी मेजबानी सुचारू रूप से की जाएगी।’’


बोर्ड के सूत्र ने कहा, ‘‘ पाकिस्तान का मुंबई या पुणे में खेलना हमेशा एक मुद्दा रहा रहेगा। ऐसे में इस फैसले के पीछे कई कारण थे। आईपीएल में कई खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित हो गए और वहां उनकी जगह लेने के लिए आपके पास अच्छे विकल्प मौजूद थे। लेकिन ऐसी स्थिति में कमजोर टीमों का क्या होगा? अगर वे पांच या छह शीर्ष खिलाड़ियों को खो देते हैं तो फिर क्या होगा? उनके पास कोई विकल्प नहीं होगा।’’


इसके अलावा इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया देशों ने भारत को ‘लाल सूची’ में डाल रखा है और यदि तब तक नियमों में ढील नहीं दी जाती है तो यात्रा संबंधित परेशानियां मसला बन सकती हैं। इसके अलावा यह भी पता चला है कि अधिकतर सदस्य देश यूएई में आईपीएल खेलने को लेकर सहज थे। भारत में जैव सुरक्षित वातावरण के उल्लंघन के कई मामले सामने आये थे। इसके अलावा 2020 में भी यूएई में आईपीएल का सफल आयोजन हुआ था।


trending this week