×

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार गोल्डन डक हुए बेन स्टोक्स, राहुल द्रविड़ के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

बेन स्टोक्स बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में खेल के तीसरे दिन मोहम्मद सिराज की गेंद पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत को अपना कैच दे बैठे.

Ben Stokes

Ben Stokes

भारत और इंग्लैंड की टीम दूसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने है. भारत की पहली पारी के 587 रन के जवाब में इंग्लैंड की टीम खेल के तीसरे दिन 407 रन पर सिमट गई. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने छह और आकाश दीप ने चार विकेट चटकाए. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स इस मैच में गोल्डन डक का शिकार बने, इसके साथ ही राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड टूटने से बच गया.

Ben Stokes
Ben Stokes

पहली बार गोल्डन डक का शिकार हुए बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स मोहम्मद सिराज की गेंद पर अपनी पहली ही बॉल पर आउट हुए. बेन स्टोक्स 113 टेस्ट मैच की 202 इनिंग में 16 बार जीरो पर आउ हुए हैं, मगर वह पहली बार गोल्डन डक का शिकार बने.

Ben-Stokes
Ben Stokes

डेविड गॉवर का भी रिकॉर्ड तोड़ने से चूके स्टोक्स

स्टोक्स इंग्लैंड के किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक पारियों में गोल्डन डक पर आउट होने का रिकार्ड तोड़ने से केवल दो पारियों से चूक गए. इंग्लैंड के डेविड गॉवर 204 इनिंग के बाद गोल्डन डक का शिकार हुए थे.

Rahul-Dravid
Rahul-Dravid

TRENDING NOW

राहुल द्रविड़ के नाम है वर्ल्ड रिकॉर्ड

टेस्ट क्रिकेट में बिना गोल्डन डक के सबसे ज्यादा इनिंग खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है. राहुल द्रविड़ टेस्ट में 286 पारी के बाद गोल्डन डक का शिकार बने थे. राहुल द्रविड़ के आसपास भी कोई बल्लेबाज नहीं हैं.

ben-stokes
ben-stokes

बेन स्टोक्स का टेस्ट करियर

बेन स्टोक्स ने अपने करियर में 113 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 59.64 की औसत से 13 शतकों के साथ 6781 रन बनाए हैं. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 218 विकेट भी लिए हैं.

Ben stokes
Ben stokes

सफल कप्तानों की लिस्ट में है बेन स्टोक्स का नाम

बेन स्टोक्स की गिनती इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान में भी की जाती है. 34 मैचों में 21 जीत के साथ बेन स्टोक्स इंग्लैंड के पांचवें सबसे सफल कप्तान हैं. उनका जीत प्रतिशत भी सर्वश्रेष्ठ है.

trending this week