×

IND vs SA: रोहित शर्मा फाइनल में रचेंगे इतिहास, टूटेगा बाबर आजम का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

आखिरी बार 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भारत के पास ICC खिताब के अपने 11 साल से अधिक लंबे सूखे को खत्म करने का मौका है.

Rohit Sharma

PIC- @BCCI

T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल का मंच सज चुका है और कुछ ही घंटों बाद खिताबी मुकाबले का आगाज हो जाएगा. इस मैच में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया की नजरें खिताबी सूखे को खत्म करने पर हैं. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा भी एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड्स ध्वस्त करने की कगार पर है. अगर आज रोहित शर्मा बड़ी पारी खेलने में कामयाब होते हैं तो रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा देंगे.

Rohit Sharma
PIC- @BCCI

कप्तान रोहित शर्मा अगर आज फाइनल में 72 रन बना लेते हैं तो वह T20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. इस वर्ल्ड कप में रोहित 7 पारियों में 41.33 के औसत 155.97 के स्ट्राइक रेट से 248 रन अपने खाते में जोड़ चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक आए हैं.

Rohit Sharma Reaction after india beat usa
Rohit Sharma

T20 वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 303 – बाबर आजम (2021)
  • 248 – रोहित शर्मा (2024)
  • 225 – जोस बटलर (2022)
  • 216 – केन विलियमसन (2021)
  • 214 – जोस बटलर (2024)
Rohit Sharma
PIC- @T20WorldCup

TRENDING NOW


सलामी बल्लेबाज टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली के 1216 रनों के आंकड़े को पार करने से सिर्फ छह रन दूर है. रोहित ने मौजूदा संस्करण में 248 रन जोड़ने के बाद T20 वर्ल्ड कप में 1,211 रन बनाए हैं जिसमें 12 शानदार अर्धशतक और एक शतक शामिल है.

Rohit Sharma
PIC- @BCCI

T20 वर्ल्ड कप में SENA के खिलाफ सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर

  • 7 – क्रिस गेल
  • 5 – रोहित शर्मा*
  • 3 – युवराज सिंह
  • 3 – विराट कोहली
  • 3 – उमर अकमल
  • 3 – तिलकरत्ने दिलशान
Rohit Sharma
PIC- @BCCI

रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप इतिहास में लगातार दो अर्धशतक लगाने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं. रोहित फाइनल में 34 रनों का आंकड़ा छूने के साथ ही T20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

Rohit Sharma
PIC- @ICC/BCCI

T20 वर्ल्ड कप 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

  • 281 – रहमानुल्लाह गुरबाज
  • 255 – ट्रैविस हेड
  • 248 – रोहित शर्मा
  • 231 – इब्राहिम जादरान
  • 228 – निकोलस पूरन

trending this week