×

ऑस्ट्रेलिया में एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले कप्तान, लिस्ट में एक भारतीय

ऑस्ट्रेलिया में बतौर कप्तान टेस्ट मैच की दोनों इनिंग में शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट...

Ricky Ponting Century

(Image credit- ICC X)

Captains Scoring centuries in Both innings: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच की दोनों इनिंग में बतौर कप्तान शतक लगाने वाले की लिस्ट में एकमात्र विदेशी खिलाड़ी है. टॉप-5 में चार ऑस्ट्रेलिया के कप्तान हैं, जबकि इस लिस्ट में एक भारतीय भी है.

01. डॉन ब्रैडमेन

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डॉन ब्रैडमेन ने सबसे पहले यह कारनामा किया था. उन्होंने बतौर कप्तान 1948 में भारत के खिलाफ पहली पारी में 132 और दूसरी पारी में नाबाद 127 रन बनाए थे. (Image credit- ICC X)

02. ग्रेग चैपल

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ही ग्रेग चैपल का नाम है. ग्रेग चैपल ने बतौर कप्तान 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच की पहली पारी में 123 रन बनाए थे, वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 109 रन की नाबाद पारी खेली थी. (Image credit- ICC X)

TRENDING NOW


03. रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान साल 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में 149 रन और दूसरी पारी में नाबाद 104 रन बनाए थे. (Image credit- ICC X)

04. रिकी पोंटिंग

रिकी पोंटिंग का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर भी मौजूद है. रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के रुप में साल 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बतौर कप्तान पहली पारी में 120 रन और दूसरी पारी में नाबाद 143 रन बनाए थे. (Image credit- ICC X)

05. विराट कोहली

विराट कोहली ने बतौर कप्तान साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच की पहली पारी में 115 रन और दूसरी पारी में 141 रन की पारी खेली थी. कोहली एकमात्र विदेशी कप्तान हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच की दोनों इनिंग में शतक जड़ा है (Image credit- BCCI X)

trending this week