×

CPL 2024 में मचाया धमाल, इन पांच खिलाड़ियों का IPL 2025 में रिटेन होना तय

आईपीएल 2025 के ऑक्शन के पहले सभी फ्रेंचाईजी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी करनी है, उससे पहले इन प्लेयर्स ने सभी टीमों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.

CPL 2024 Stars

(Image credit- X)

IPL 2025: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब सेंट लुसिया किंग्स ने पहली बार अपने नाम किया. इस लीग के दौरान कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दमदार प्रदर्शन किया. यह प्लेयर्स आईपीएल का भी हिस्सा हैं. आईपीएल 2025 का ऑक्शन इस साल के आखिर में होना है, उससे पहले फ्रेंचाइजी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है. इन पांच खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से रिटेन होने प्लेयर्स के लिए अपनी दावेदारी की है.

01. निकोलस पूरन

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन का बल्ला सीपीएल 2024 में खूब बोला. वह इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. निकोलस पूरन ने 11 मैच की 11 इनिंग में 504 रन बनाए. उन्होंने 169.70 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची जारी करनी है. पूरन ने इस धमाकेदार प्रदर्शन से आईपीएल 2025 में रिटेन होने के लिए अपनी दावेदारी की है. (Image credit- X)

02. क्विंटन डि कॉक

क्विंटन डि कॉक आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं. डि कॉक का बल्ला सीपीएल 2024 में खूब चला. उन्होंने 12 मैच की 12 इनिंग में 453 रन बनाए. उन्होंने 161.79 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए. आईपीएल ऑक्शन से पहले उन्होंने रिटेन होने वाले प्लेयर्स के लिए अपनी दावेदारी की है. (Image credit- X)

TRENDING NOW


03. फाफ डु प्लेसिस

क्विंटन डि कॉक आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं. डि कॉक का बल्ला सीपीएल 2024 में खूब चला. उन्होंने 12 मैच की 12 इनिंग में 453 रन बनाए. उन्होंने 161.79 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए. आईपीएल ऑक्शन से पहले उन्होंने रिटेन होने वाले प्लेयर्स के लिए अपनी दावेदारी की है. (Image credit- X)

04. नूर अहमद

क्विंटन डि कॉक आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स का हिस्सा हैं. डि कॉक का बल्ला सीपीएल 2024 में खूब चला. उन्होंने 12 मैच की 12 इनिंग में 453 रन बनाए. उन्होंने सेट लुसिया किंग्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई और उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब भी दिया गया. उन्होंने 161.79 की स्ट्राइक रेट से यह रन बनाए. आईपीएल ऑक्शन से पहले उन्होंने रिटेन होने वाले प्लेयर्स के लिए अपनी दावेदारी की है. (Image credit- X)

05. महीश तीक्षणा

श्रीलंका के गेंदबाज महीश तीक्षणा ने भी सीपीएल 2024 में गेंदबाजी से कमाल दिखाया और 12 मैच में 17 विकेट चटकाए और वह इस लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे. तीक्षणा आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं. रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची आने से पहले तीक्षणा ने चेन्नई की टीम मैनजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है. (Image credit- X)

trending this week