×

'उम्मीद है आयुष म्हात्रे और चेन्नई के बीच...', CSK के कोच आईपीएल के बीच ये क्या कह दिया

चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आयुष म्हात्रे को लेकर आईपीएल के बीच बड़ी बात कही है.

ayush mhatre

CSK Coach on Ayush Mhatre: चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया है कि आयुष म्हात्रे की किस बात ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया. उन्होंने कहा कि 17 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है.

Ayush Mhatre

सीएसके पहले ही आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. पांच बार की चैंपियन टीम शनिवार रात रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ दो रन से हार गई, बावजूद इसके म्हात्रे ने 48 गेंदों पर 94 रनों की प्रभावशाली पारी खेली, जिससे वह 17 साल और 292 दिन की उम्र में आईपीएल में अर्धशतक बनाने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.

Ayush mhatre

मैच के बाद फ्लेमिंग ने इस बल्लेबाज की जमकर तारीफ की और कहा कि म्हात्रे के स्वभाव और धैर्य ने उन्हें काफी प्रभावित किया. फ्लेमिंग ने कहा, “कभी-कभी यह समझाना मुश्किल होता है, लेकिन वह जो कर रहा था, उसमें एक खासियत थी. लेकिन उसका धैर्य कुछ ऐसा था जिसने मुझे प्रभावित किया. उसके पास प्रतिभा है और उसके पास आक्रामक शैली की बल्लेबाजी है, वह सब कुछ जो हमें आधुनिक समय के टी20 खिलाड़ी में पसंद है. लेकिन मैं उसके स्वभाव से काफी ज्यादा प्रभावित हूं.”

Ayush Mhatre

TRENDING NOW


उन्होंने कहा, “आयुष म्हात्रे पहले दिन से ही बहुत सहज थे. टीम उनके साथ बहुत सहज थी. उम्मीद है कि उनके साथ सीएसके की एक लंबे रिश्ते की शुरुआत है.”

“ऋतुराज गायकवाड़ की जगह सीएसके में आयुष म्हात्रे को शामिल किया गया था. गायकवाड़ कोहनी की चोट के कारण सीजन से बाहर हुए. आयुष म्हात्रे ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने 15 गेंदों पर 32 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 19 गेंदों पर 30 रन की तेज पारी खेली.

शनिवार को बेंगलुरु में, म्हात्रे ने आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ पावरप्ले गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के एक ओवर में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 26 रन बटोरे.आयुष म्हात्रे जब तक खेल रहे थे तब तक सीएसके मैच में बनी हुई थी. लेकिन, मैच के अंतिम ओवरों में नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से सीएसके दो रनों से आरसीबी के सामने मैच हार गई.

trending this week