×

DC vs SRH: केएल वापसी को तैयार, हेड फिर करेंगे धमाका; यहां देखें टॉप 5 प्लेयर्स की लिस्ट

आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होना है. इस मुकाबले के टॉप-5 प्लेयर्स के बारे में जानिए यहां.

Pat Cummins

Pat Cummins

DC vs SRH Top 5 Players to Watch out For: आईपीएल 2025 का 10वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले में रनों का अंबार लगने की उम्मीद है. ऐसे में बड़े मुकाबले से पहले यहां जानिए उन 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनपर फैंस की सबसे ज्यादा निगाहे होंगी.

KL Rahul

1. केएल राहुल

केएल राहुल दिल्ली के लिए इस मैच से वापसी करने वाले हैं. केएल राहुल दिल्ली के लिए पहला मुकाबला नहीं खेल पाए थे. केएल की पत्नी अथिया ने पहले मुकाबले के दिन बेटी को जन्म दिया था. इस कारण केएल पहले मैच से बाहर थे लेकिन अब वह वापसी के लिए तैयार हैं. ऐसे में केएल पर सबकी नजरे होंगी.

2. ट्रैविस हेड

सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड बल्ले से एक बार फिर धमाका करते हुए नजर आ सकते हैं. हेड का बल्ला अगर चला तो सनराइजर्स की टीम मुकाबले में दिल्ली के खिलाफ काफी आगे निकल जाएगी.

TRENDING NOW


3. आशुतोष शर्मा

दिल्ली को एक बार फिर अपने युवा स्टार आशुतोष शर्मा से उम्मीदें होंगी. आशुतोष ने पिछले मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को असंभव सी लग रही जीत को सफलता में बदला था. ऐसे में फैंस एक बार फिर आशुतोष से बड़ी पारी की उम्मीद करेंगे.

Ishan Kishan

4. इशान किशन

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहले मैच में शतक ठोकने वाले इशान किशन दूसरे मैच में बिना खाता खोले आउट हुए थे. ऐसे में किशन तीसरे मुकाबले में अपने बल्ले से एक बार पिर तबाही मचाना चाहेंगे और बड़ा स्कोर बोर्ड पर लगाने उतरेंगे.

Pat Cummins

5. पैट कमिंस

पैट कमिंस ने पिछले मुकाबले में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया था. हालांकि उनके शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम को जीत नहीं मिल पाई थी लेकिन उनका अच्छी फॉर्म में आना टीम के लिए गुड न्यूज है. कमिंस दिल्ली के खिलाफ भी अपने इस फॉर्म को बरकरार रखना चाहेंगे.

trending this week