×

ENG vs IND: कप्तानी की चुनौती से लेकर बुमराह के खेलने तक...गंभीर-गिल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की ये रही 5 बड़ी बातें

इंग्लैंड दौरे के आगाज से पहले आज भारतीय टीम के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल और टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने आगामी दौरे के लिए टीम इंडिया की तैयारियों से लेकर टीम कॉम्बिनेशन तक कई बड़े सवालों का जवाब दिया है.

Shubman Gill and Gambhir Press Confrence: 20 जून से शुरू होने वाले इंग्लैंड और भारत के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टेस्ट टीम के नए कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों ने कई बड़े सवालों का जवाब दिया है. हम आपको गंभीर और शुभमन गिल के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातों के बारे में बताएंगे.

आगे पढें पूरी खबर…" >

1. बुमराह नहीं खेलेंगे सभी मुकाबले

भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने यह साफ कर दिया कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड दौरे पर 3 टेस्ट मैच ही खेलते हुए नजर आएंगे. गंभीर ने बुमराह को लेकर कहा, ‘हमने अभी यह तय नहीं किया है कि वह सीरीज में कौन से 3 टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे. हम बुमराह से बात करेंगे और टेस्ट सीरीज के रिजल्ट को देखते हुए फैसला करेंगे. सीरीज का रिजल्ट काफी महत्वपूर्ण है यह बात वह भी जानते हैं. ‘ आगे पढें पूरी खबर…

2. टीम कॉम्बिनेशन पर गिल ने कही बड़ी बात

भारतीय टीम के कॉम्बिनेशन के सवाल पर शुभमन गिल ने कहा ,’हमने अभी तक टीम कॉम्बिनेशन पर फैसला नहीं किया है. हमारे पास अभी इसके लिए थोड़ा वक्त है. हमारा इंग्लैंड में इंट्रा स्क्वॉड मैच और 10 दिन का कैंप भी है. हम वहां जाने के बाद इसपर फैसला करेंगे.

TRENDING NOW


3. नायर की वापसी पर गंभीर ने घरेलू क्रिकेट को सराहा

करुण नायर के लंबे समय के बाद टीम इंडिया में वापसी पर गौतम गंभीर ने कहा कि अगर आप घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते रहेंगे तो आपके लिए दरवाजे कभी बंद नहीं होंगे. करुण का अनुभव होना अच्छा है. उन्होंने कुछ काउंटी क्रिकेट खेली है वह वहां रन भी बनाए हैं. इंडिया ए के लिए उन्होंने दोहरा शतक लगाया है. इस तरह के दौरों पर अच्छे फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ियों का होना हमेशा अच्छा संकेत होता है. उनका अनुभव हमारे काफी काम आएगा और वह अच्छा प्रदर्शन करेंगे. हम यहां किसी को भी एक या दो टेस्ट से नहीं आंकेंगे. मुझे लगता है अगर कोई काफी रन बना चुका है तो उसे इस लेवल पर भी अच्छे मौके दिए जाएंगे ताकि वह खुद को साबित कर सके.’

4. रोड शो की जरूरत नहीं..चिन्नास्वामी हादसे पर गंभीर का बेबाक जवाब

गंभीर ने चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ में 11 लोगों की मौत पर कहा, ‘मैं हमेशा से मानता रहा हूं कि हमें रोड शो नहीं करना चाहिए. इसकी कोई जरूरत नहीं होती है. जब मैं खेल रहा था तब भी मेरा यही मानना था. 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत के बाद भी मैंने यही बात कही थी कि हमें रोड शो नहीं करना चाहिए.’ गंभीर ने यह भी कहा,फैंस जोश में आ जाते हैं वह ज्यादा उत्साहित हो जाते हैं उनका जोश समझा जा सकता है लेकिन किसी भी कीमत पर इंसान के जीवन से बड़ा कुछ भी नहीं हो सकता है. आप किसी भी हाल में 11 लोगों को नहीं गंवा सकते है. मेरे हिसाब से रोड शो बिल्कुल नहीं होना चाहिए था.’ आगे पढ़ें पूरी खबर…

5. शुभमन गिल ने बताया कैसा होगा उनकी कप्तानी का स्टाइल?

गिल ने अपनी कप्तानी के स्टाइल पर किए गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मेरी कोई खास शैली नहीं है. जैसे-जैसे मैं खेलूंगा मुझे ज्यादा अनुभव मिलेगा और मेरी पर्सनल शैली बेहतर होती जाएगी. मैं हर खिलाड़ी से बेहतर तरीके से बात करना चाहता हूं. उन्हें सहज महसूस कराना चाहता हूं और उनकी ताकत और कमजोरियों पर बात करना चाहता हूं. मैं खिलाड़ियों के साथ एक मजबूत संबंध बनाना चाहता हूं. जब आपके खिलाड़ी खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं, तब आप टीम को अपना 100% दे सकते हैं.

trending this week