×

IPL 2025: इंग्लैंड- वेस्टइंडीज ODI सीरीज ने बढ़ाई टेंशन, प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं यह स्टार प्लेयर्स

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 29 मई से वनडे सीरीज खेली जानी है. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम में आईपीएल के कई स्टार प्लेयर्स हैं.

Gujarat Titans

(Image credit- X)

Star players will Miss IPL 2025 Playoff Matches: बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 के शेष मैचों का शेड्यूल जारी कर दिया है. 17 मई से आईपीएल के मुकाबले फिर से शुरू होंगे, वहीं 03 जून को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा. आईपीएल के इस नए शेड्यूल के दौरान इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के वनडे सीरीज खेली जानी है. 29 मई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी और इस सीरीज में आईपीएल के कई स्टार खिलाड़ी अपनी- अपनी टीम का हिस्सा हैं. ऐसे में यह खिलाड़ी आईपीएल के प्लेऑफ से बाहर हो सकते हैं.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने नवंबर की आईपीएल की बड़ी नीलामी से पहले यह वादा किया था कि जिन इंग्लिश खिलाड़ियों के पास केंद्रीय अनुबंध है, वे 2025 में आईपीएल के लिए पूरी तरह उपलब्ध रहेंगे, लेकिन यह वादा आईपीएल की मूल तारीखों तक ही सीमित था. ऐसे में प्लेयर्स को अपने देश के लिए खेलने के लिए वापस लौटना होगा.

Jos Buttler innings

01. जोस बटलर

जोस बटलर गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं जो प्लेऑफ में लगभग जगह बना चुकी है. वह गुजरात टाइटंस के स्टार खिलाड़ी हैं और उन्होंने 11 मैच में इस सीजन 500 रन बनाए हैं. इंग्लैंड वनडे टीम में जोस बटलर का नाम है, ऐसे में उन्हें प्लेऑफ मुकाबले से पहले भारत छोड़कर इंग्लैंड लौटना होगा, जो गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका होगा.

Jacob Bethell
(Image credit- X)

02. जैकब बैथल

इंग्लैंड के जैकब बैथल आईपीएल 2025 में आरसीबी का हिस्सा है. आरसीबी की टीम भी लगभग प्लेऑफ में पहुंच गई है, मगर टीम के ओपनर बल्लेबाज जैकब बैथल को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना गया है, अगर बैथल आईपीएल के वापस लौटते हैं, तो उन्हें प्लेऑफ मुकाबले से पहले भारत छोड़कर इंग्लैंड लौटना होगा.

Will Jacks
(Image credit- IPL X)

TRENDING NOW


03. विल जैक्स

विल जैक्स इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर हैं और वह आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. जैक्स ने इस सीजन बल्लेबाजी और गेंदबाजी से कमाल दिखाया है. मुंबई की टीम भी प्लेऑफ की रेस में शामिल है. विल जैक्स को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में चुना गया है, उन्हें भी प्लेऑफ मुकाबले से पहले भारत छोड़कर इंग्लैंड लौटना होगा.

romario shepherd
(Image credit- IPL X)

04. रोमारियो शेफर्ड

रोमारियो शेफर्ड आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर हैं. वह आक्रामक बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी में भी विकेट निकालने में सक्षम है. उन्होंने इस सीजन 14 बॉल में अर्धशतक बनाया, जो आईपीएल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. रोमारियो शेफर्ड को वेस्टइंडीज की वनडे टीम में शामिल किया गया है. आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदार है, मगर रोमारियो शेफर्ड वनडे सीरीज खेलने को लेकर प्लेऑफ के मुकाबले छोड़ सकते हैं जो आरसीबी के लिए बड़ा झटका होगा.

Sherfane Rutherford
(Image credit- Gujarat Titans X)

05. शेरफेन रदरफोर्ड

वेस्टइंडीज के शेरफेन रदरफोर्ड आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस का हिस्सा हैं. शेरफेन रदरफोर्ड ने इस सीजन आक्रामक बल्लेबाजी की है, गुजरात टाइटंस की टीम प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है. शेरफेन रदरफोर्ड इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने को लेकर प्लेऑफ के मुकाबले छोड़ सकते हैं. शेरफेन रदरफोर्ड का बाहर होना गुजरात टाइटंस के लिए बड़ा झटका हो सकता है.

trending this week