×

Top 10: T20 फॉर्मेट में सबसे तेज 200 छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज, अभिषेक ने किया करिश्मा

टी20 फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 200 छक्के पूरे करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट....

Abhishek-Sharma-Tilak-Verma

Abhishek-Sharma-Tilak-Verma

Fastest 200 Sixes in T20 Format: टी20 फॉर्मेट में जमकर चौके-छक्के लगते हैं. इस फॉर्मेंट में फैंस का जमकर मनोरंजन होता है. हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने सबसे कम पारियों मे सबसे तेज 200 छक्के टी20 फॉर्मेट में लगाए हैं.

Abhishek Sharma Praised Gautam Gambhir After 1st T20I Against England at Kolkata

1. अभिषेक शर्मा

भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबको पछाड़ते हुए नंबर 1 की कुर्सी पर कब्जा कर लिया है. अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में छक्के की बारिश करते हुए सबसे तेज 200 टी20 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. अभिषेक ने 125 पारियों में 200 छक्के लगाए हैं.

Rahul batting during a T20I

2. केएल राहुल

भारतीय टीम के खिलाड़ी केएल राहुल ने अपने करियर के 145वीं टी20 पारी में यह खास मुकाम हासिल किया था. अभिषेक ने केएल राहुल को ही पीछे छोड़ा है.

nitish rana

TRENDING NOW


3. नितीश राणा

केकेआर के स्टार बल्लेबाज रहे नितीश राणा लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. नितीश ने 146 पारी में 200वां टी20 छक्का लगाया था.

yuvraj-singh

4. युवराज सिंह

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर और सिक्सर किंग के नाम से मशहूर युवराज सिंह ने 148वीं टी20 पारी में 200 छक्के पूरे किए थे.

Kishan to make surprise return?

5. ईशान किशन

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 166वीं टी20 पारी में 200 छक्के पूरे किए थे.

Rishabh-Pant

6. ऋषभ पंत

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी इस खास लिस्ट में शामिल हैं. पंत ने 171वीं पारी में 200 टी20 छक्के पूरे किए थे.

Suresh-Raina

7. सुरेश रैना

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी 176वीं पारी में 200 टी20 छक्के लगाए थे.

Rohit Sharma

8. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा लिस्ट में आठवें स्थान पर काबिज हैं. रोहित ने 180वीं पारी में 200 छक्के टी20 फॉर्मेट में लगाए थे.

Hardik-Pandya

9. हार्दिक पांड्या

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 181 पारियों में 200 छक्के टी20 फॉर्मेट में लगाए थे.

yousuf

10. युसुफ पठान

भारत के पूर्व खिलाड़ी युसुफ पठान ने 182 पारी लेकर टी20 फॉर्मेट में 200 छक्के का मुकाम हासिल किया था.

trending this week