×

T20I में सबसे तेज रन चेज करने वाली टीमें, एक टीम ने सिर्फ दो बॉल में जीता था मैच

मंगोलिया की टीम हांगकांग की धारदार गेंदबाजी के आगे सिर्फ 17 रन के स्कोर पर ढेर हो गई, हांगकांग ने 10 बॉल में इस मैच को अपने नाम कर लिया.

Spain cricket team

(Image credit- Spain cricket)

Fastest run chase in T20I: टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज रन चेज करने वाली टीमों की लिस्ट में स्पेन की टीम टॉप पर है.’

01. स्पेन (02 बॉल)

स्पेन की टीम ने साल 2023 में टी-20 इंटरनेशनल मैच में आइल ऑफ मैन क्रिकेट टीम को मात्र 10 रन पर आउट कर दिया और इस लक्ष्य को सिर्फ दो गेंदों में हासिल कर लिया. (Image credit- Spain cricket team)

02. जापान (08 बॉल)

जापान की टीम ने साल 2024 में मंगोलिया की टीम को 27 रन पर समेट दिया और इस लक्ष्य को 08 बॉल (1.2 ओवर) में हासिल कर लिया. (Image credit- @CricketJapan X)

TRENDING NOW


03. हांगकांग (10 बॉल)

हांगकांग की टीम ने साल 2024 में मंगोलिया के खिलाफ 10 बॉल (1.4 ओवर) में जीत के लक्ष्य को हासिल कर लिया. मंगोलिया की टीम 17 रन पर ढेर हो गई और हांगकांग ने इस मैच को आसानी से जीत लिया. (Image credit- @CricketHK X)

04. केन्या (15 बॉल)

केन्या की टीम ने साल 2022 में माली को सिर्फ 39 रन पर समेट दिया और इस लक्ष्य को 15 बॉल (2.3 ओवर) में हासिल कर लिया.

trending this week