×

वनडे में सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले टॉप-5 बैटर्स, विराट कोहली से आगे निकले बाबर आजम

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में बाबर आजम ने सिर्फ 29 रन की पारी खेली, मगर उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया.

fastest 6000 runs in odi

(Image credit- X)

Fastest to 6000 runs in ODIs: पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने इतिहास रच दिया है. बाबर आजम 6,000 वनडे रन बनाने वाले संयुक्त रूप से सबसे तेज (Fastest to 6000 runs in ODIs) बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया. वनडे में सबसे तेज 6000 रन (Fastest to 6000 runs in ODIs) बनाने वाले बैटर्स…

Babar Azam
(Image credit- X)

01. बाबर आजम

बाबर आजम सबसे तेज 6000 वनडे रन बनाने के मामले में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने भी 126 मैच की 123 इनिंग में यह कारनामा किया है. उन्होंने साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला की बराबरी की. बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में यह उपलब्धि हासिल की है.

Hashim-Amla
(Image credit- X)

02. हाशिम अमला

साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला इस लिस्ट में बाबर आजम के साथ संयुक्त रूप से टॉप पर हैं. उन्होंने 126 मैच की 123 इनिंग में वनडे क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए थे. हाशिम अमला ने भारत के खिलाफ मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था.

Virat kohli
(Image credit- BCCI X)

TRENDING NOW


03. विराट कोहली

भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली ने 144 मैच की 136 इनिंग में वनडे क्रिकेट में 6000 रन बनाए थे. विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था.

Kane-williamson
(Image credit- ICC X)

04. केन विलियमसन

न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. केन विलियमसन ने 146 मैच की 139 इनिंग में वनडे क्रिकेट में 6000 रन बनाए थे. न्यूजीलैंड के दिग्गज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह कीर्तिमान बनाया था.

David warner
(Image credit- @cricketcomau X)

05. डेविड वॉर्नर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का नाम लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. डेविड वॉर्नर ने 141 मैच की 139 इनिंग में वनडे क्रिकेट में 6000 रन का आंकड़ा छूआ था. डेविड वॉर्नर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था.

trending this week