×

ODI में सबसे तेज 8 शतक लगाने वाले भारतीय बैटर्स, सचिन, कोहली जैसे दिग्गजों से आगे निकले शुभमन गिल

शुभमन गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार सेंचुरी जड़ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने सचिन-कोहली सबको पछाड़ दिया है.

Fastest 8 ODI Centuries: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में शानदार फॉर्म दिखाते हुए शतक जड़ा है. गिल ने इस शतक के साथ बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यहां उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में जानिए जिन्होंने सबसे कम पारियों में 8 सेंचुरी वनडे में लगाए हैं.

1. शुभमन गिल

भारतीय टीम के प्रिंस यानि युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं. शुभमन गिल ने आज बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने वनडे करियर का आठवां शतक पूरा कर लिया है. शुभमन गिल सबसे कम पारियों में 8 शतक पूरे गिए हैं. उन्होंने यह मुकाम अपने 51वें वनडे पारी में हासिल की है. उनसे तेज वनडे में 8 शतक कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं लगा पाया था.

Shikhar Dhawan

2. शिखर धवन

शुभमन के बाद इस लिस्ट में भारत के पूर्व चैंपियन सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का नंबर आता है. गब्बर का भी बल्ला वनडे फॉर्मेट में जमकर चलता था. शिखर ने 57वीं वनडे पारी में 8वीं सेंचुरी पूरी की थी.

Virat Kohli

TRENDING NOW


3. विराट कोहली

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने वनडे करियर के 68वीं पारी में 8वां शतक लगाया था. कोहली मौजूदा समय में सचिन (100 शतक) के बाद दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल शतक (81 शतक) लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

4. गौतम गंभीर

भारतीय टीम को मौजूदा कोच और पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को भी वनडे काफी रास आता था. गौतम ने अपने वनडे करियर के 98वीं पारी में 8 शतक पूरे किए थे.

5. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर के 111वें पारी में 8वां शतक ठोका था. बाद में सचिन दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज बने और सबसे अधिक 100 इंटरनेशनल शतक लगाए.

trending this week