×

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर्स, टॉप-5 में दो भारतीय

रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वह बतौर कप्तान 250 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने.

Rohit-sharma

Rohit-sharma

Most sixes in international cricket as captain: इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों की लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टॉप पर हैं. टॉप-5 की लिस्ट में दो भारतीय हैं.

Rohit Sharma
Rohit Sharma

01. रोहित शर्मा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप पर हैं. भारतीय कप्तान ने बतौर कप्तान इंटरनेशनल मैच में 250 छक्के लगाए हैं. रोहित 250 छक्के लगाने वाले पहले कप्तान हैं. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम के कप्तान के तौर पर 139 पारियों में 12 शतकों के साथ 5322 से ज्यादा रन बनाए हैं. (Image credit- Rohit Sharma X)

Eoin Morgan
Eoin Morgan

02. इयोन मॉर्गन

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन ने कप्तान के रूप में कुल 233 छक्के लगाए. मोर्गन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में 198 मैच खेले और 38.37 की औसत से नौ शतक के साथ 5872 रन बनाए. (Image credit- ICC X)

MS Dhoni six
(Image credit- X)

TRENDING NOW


03. एमएस धोनी

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. धोनी ने कप्तान के रुप में 211 छक्के जड़े. उन्होंने बतौर कप्तान 332 मैचों में 46.89 की शानदार औसत से 11 शतकों की मदद से 11207 रन बनाए थे.

Ricky Ponting
Ricky Ponting

04. रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने कप्तान के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के लिए 324 मैचों में 171 छक्के लगाए. 41 शतक के साथ उनके नाम बतौर कप्तान 376 पारियों में 15440 रन हैं.

Brendon-McCullum
Brendon-McCullum

05. ब्रैंडन मैकुलम

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले ब्रेंडन मैकुलम ने कीवी कप्तान के तौर पर 121 मैचों में 170 छक्के लगाए थे. (Image credit- ICC X)

trending this week