×

05 बड़े कारण, जिससे ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की कटी नाक, 10 साल बाद गंवाई सीरीज

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. आखिरी बार 2014-15 में ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती थी. इस हार के साथ भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गया है.

Rohit Sharma and Jasprit Bumrah

five big reason for india lose: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया. भारत ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई है. पांच बड़े कारण, जिससे टीम इंडिया को बॉर्डर गावस्कर सीरीज में मिली हार

Kohli and Rohit
(Image credit- X)

01. बल्लेबाजों ने किया पूरी तरह निराश

भारतीय बल्लेबाजों ने इस सीरीज में पूरी तरह निराश किया. यशस्वी जायसवाल (391) और नीतीश रेड्डी (298) के अलावा केएल राहुल (276) और ऋषभ पंत (255) के बल्ले से रन बने. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल का बल्ला खामोश रहा. वहीं ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर भी बल्ले से एक मैच को छोड़कर बड़ी पारी नहीं खेल सके. मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजों का फ्लॉप शो टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह बनी.

Rana taking a wicket during a Test match
Harshit Rana

02. तीसरे गेंदबाज की कमी खली

जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ही एकमात्र गेंदबाज रहे, जिन्होंने इस सीरीज में थोड़ा प्रभावित किया. भारतीय टीम पूरी तरह जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर निर्भर दिखी. बुमराह ने सीरीज में कुल 32 विकेट लिए, दूसरे छोर से उन्हें सपोर्ट नहीं मिला. भारत ने पहले दो टेस्ट मैच में तीसरे गेंदबाज के रुप में हर्षित राणा को मौका दिया, मगर वह प्रभावित नहीं कर सके. एडिलेड में उनकी जमकर धुनाई हुई. तीसरे और चौथे टेस्ट में भारतीय टीम हर्षित राणा की जगह आकाश दीप को लेकर आई. आकाश दीप ने रन तो नहीं दिए, मगर उन्हें ज्यादा विकेट नहीं मिला. आखिरी मैच में प्रसिद्ध कृष्णा हालांकि अच्छे रंग में नजर आए. मोहम्मद शमी ने इस रोल में भारत को काफी सफलता दिलाई थी, टीम को उनकी कमी खली.

Head Smith
(Image credit- X)

TRENDING NOW


03. स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के आगे रहे बेअसर रहे गेंदबाज

भारत के लिए इस सीरीज में एक बार फिर ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की चुनौती थी. भारतीय गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों के आगे बेअसर नजर आए. दोनों बल्लेबाजों ने इस सीरीज में दो- दो शतक लगाए. ट्रेविस हेड ने पांच मैच में नौ इनिंग में सबसे ज्यादा 448 रन बनाए, वहीं स्टीव स्मिथ ने पांच मैच की नौ इनिंग में 314 रन बनाए.

Australia Win
(Image credit- @cricketcomau X)

04. स्कॉट बोलैंड ने बिगाड़ा खेल

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने टीम इंडिया के लिए सीरीज में मुश्किलें खड़ी की. स्कॉट बोलैंड जो ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज के रूप में तीन मैच खेले और 21 विकेट अपने नाम किए. सिडनी टेस्ट में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए. स्कॉट बोलैंड ने टीम में सरप्राइज के रुप में शामिल हुए और टीम इंडिया की बल्लेबाजी को तहस- नहस कर दिया. भारतीय बल्लेबाज स्कॉट बोलैंड का तोड़ नहीं ढूंढ सके.

Gautam Gambhir PC
(Image credit- X)

05. ड्रेसिंग रूम विवाद ने डाला असर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम विवाद काफी चर्चा में रहा. सिडनी टेस्ट से पहले गंभीर ने कहा कि ड्रेसिंग रूम की ‘बहस’ सार्वजनिक नहीं होनी चाहिए. भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन सीरीज के बीच में संन्यास लेकर भारत वापस लौट गए. बताया जाता है कि रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम मैनेजमेंट के बर्ताव से खुश नहीं थे. गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा के बीच व्यक्तिगत टकराव की बात कही गई. ड्रेसिंग रूम विवाद का कहीं ना कहीं टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा.

trending this week